Shenaz Treasury Diagnosed With Prosopagnosia: इश्क विश्क (Ishq Vishk) फेम एक्ट्रेस शेनाज ट्रेजरी (Shenaz Treasury) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. उन्होंने इंडस्ट्री से लंबे समय से दूरी बनाई हुई है. मगर वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. शेनाज एक ट्रैवल ब्लॉगर बन गई हैं और आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं. शेनाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी अपनी एक बीमारी का खुलासा किया है. इस बीमारी में आप चेहरा नहीं पहचान पाते हैं. शेनाज ने बताया है कि वह प्रोसोपैग्नोसिया से ग्रसित हो गई हैं.इस बीमारी में आप चेहरा नहीं पहचान पाते हैं. शेनाज ने बताया है कि उन्हें लोगों का चेहरा पहचानने में परेशानी होती थी लेकिन वह उनकी आवाज से उन्हें पहचानती हैं.


शेनाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी बीमारी के बारे में फैंस को बताया है. शेनाज ने लिखा- मुझे प्रोसोपैग्नोसिया 2 के बारे में पता चला है. अब मुझे समझ आया है कि मैं क्यों चेहरों को साथ में नहीं रख पाती थी. ये एक डिसऑर्डर है. मुझे हमेशा शर्म आती थी कि मैं लोगों के चेहरे पहचान नहीं पाती हूं. मैं आवाज पहचानती हूं.


बताए बीमारी के लक्षण
शेनाज ने अपनी दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी में प्रोसोपैग्नोसिया के लक्षण और संकेत के बारे में. उन्होंने लिखा- आप अपने करीबी दोस्तों या परिवार वालों के चेहरे नहीं पहचान पाते हैं, खासकर तब जब आप उनसे मिलने की उम्मीद ना कर रहे हों. जी हां, ये मैं हूं.  मुझे कुछ मिनट का समय लगता है उन्हें याद करने में. 


शेनाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बीमारी के बारे में कई बातें बताई हैं. शेनाज के बारे में जानकर उनके फैंस परेशान हो गए हैं.


शेनाज इस समय ट्रैवल ब्लॉगर हैं. उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू शाहिद कपूर के साथ फिल्म इश्क विश्क से किया था. उसके बाद वह उमर, आगे से राइट, रेडियो, लव का द एंड और डेली बैली जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.


ये भी पढ़ें: Alia Bhatt की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद नीतू कपूर ने शेयर की राज और कृष्णा कपूर की थ्रोबैक तस्वीर, कही ये बात


Assam Floods: असम बाढ़ पीड़ितों के लिए आमिर खान ने दान कर दी इतनी बड़ी रकम, CM ने ट्वीट कर किया खुलासा