नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ अक्सर ऐसे वाकये हो जाते हैं जहां वो फैंस की भीड़ में फंस जाती हैं और उन्हें वहां से सेफ निकाल पाना उनके बॉडी गार्ड्स के लिए मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक वाकया हाल ही में जाह्ववी कपूर के साथ हुआ. इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'धड़क' को प्रमोट करने में बिजी जाह्नवी और ईशान कई इवेंट्स में हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं. जाह्नवी और ईशान साथ में पीवीआर पहुंचे थे. जहां से निकलते हुए दोनों को फैंस की भीड़ ने घेर लिया. ऐसे में ईशान खट्टर को अपनी को-स्टार जाह्नवी को रेस्क्यू करने के लिए आना पड़ा. ईशान ने फैंस के भीड़ में से जाह्नवी को निकाला और उन्हें सुरक्षित उनकी कार तक ड्रॉप किया.


जाह्नवी को सुरक्षित कार तक पहुंचाने के बाद ईशान ने वहां मौजूद फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाई और फिर वो वहां से रवाना हुए. अपनी को -स्टार जाह्नवी को लेकर ईशान का ये प्रोटेक्टिव एक्ट वाकई काबिले तारीफ है. वैसे इन दिनों दोनों की दोस्ती ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफस्क्रीन भी खूब सुर्खियां बटोर रही है.




हाल ही में फिल्म का पहला गाना "धड़क" रिलीज किया गया है, जिसे फैंस का खूब प्यार भी मिल रहा है. इस गाने का जो वीडियो रिलीज किया गया है उसमें जाह्नवी और ईशान दोनों एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह खोए नजर आ रहे हैं. इस खूबसूरत गीत को श्रेया घोषाल और अजय गोगवले ने आवाज दी है. गाने की शुरुआत में ईशान कहते हैं कि ''मुझे एक पप्पी चाहिए''. इसके जवाब में जाह्नवी कहती हैं कि ''पप्पी मतलब कुत्ते का छोटा बच्चा...''.  बता दें ये सीन फिल्म के ट्रेलर में भी दिखाया गया है.

गाने के बोल हैं,''जो मेरी मंजिलों को जाती है...तेरे नाम की कोई सड़क है ना ..जो मेरे दिल को दिल बनाती है...तेरे नाम की कोई धड़क है ना''. फिल्म का गाने में दोनों की केमेस्ट्री भी बेहद खास है लग रही है.