Isha Koppikar On Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर बीते लंबे समय से कैमरे से दूर हैं और उनका मानना है कि पिछले एक दशक में फिल्म इंडस्ट्री में काफी बदलाव आए हैं. फिर वो फिल्मों को लेकर हो या फिर एक्ट्रेसेस की प्रेग्नेंसी को लेकर हो. हाल ही में ईशा कोप्पिकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की और इसके बारे में बात की. 


उन्होंने कहा, ''इस दशक में बहुत कुछ बदल गया है, और अब एक अभिनेत्री के मातृत्व के आसपास की रोक-टोक को हटा दिया गया है. हमारे पास कई महान प्रेरणाएं हैं जिन्होंने साबित किया है कि आप बच्चे को जन्म देने के बाद अपने शरीर को वापस आकार में ला सकती हैं.'' इस दौरान उन्होंने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस करने वाली आलिया भट्ट को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, ''मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आलिया भट्ट अपने करियर के इस पड़ाव पर मातृत्व को अपना रही हैं. यह मूल रूप से उसकी पसंद है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए. इसके अलावा, अब, एक्ट्रेसेस के बीच गर्भधारण का जश्न मनाया जाता है और इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है, और यह अच्छी खबर है. मैं एक अभिनेता के तौर पर इस बदलाव का स्वागत करती हूं.''


महिला बनकर अभिनेता Nawazuddin Siddiqui को समझ आया बॉलीवुड अभिनेत्रियों का दर्द!


नेपोटिज्म पर भी की बात


इस दौरान ईशा कोप्पिकर ने नेपोटिज्म पर भी बात की और कहा कि इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद है. उन्होंने कहा, हर क्षेत्र में पक्षपात और भाई-भतीजावाद है और बॉलीवुड भी इससे अलग नहीं है. उदाहरण के लिए, कल अगर मेरी बेटी इंडस्ट्री में आना चाहती है, तो मैं उसकी मदद करने की पूरी कोशिश करूंगी. अंत में, यह बच्चे की प्रतिभा है जो उसे सफल बनाती है. शुरुआत में माता-पिता उसे एक पुश दे सकते हैं लेकिन उसके बाद यह पूरी तरह से बच्चे पर निर्भर करता है. यह सब इस बारे में है कि वे इसे कैसे आगे बढ़ाते हैं.''


Malaika Arjun: अर्जुन कपूर के इस देसी लुक की कायल हो गईं मलाइका, एक शब्द में एक्ट्रेस ने बयां की अपनी फीलिंग्स