Don 3: चार सालों के लंबे इंतज़ार के बाद बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान (Shahrukh Khan) एक के बाद धमाकेदार फिल्मों की घोषणा करते जा रहे हैं. पहले पठान, फिर डंकी, और फिर उसके बाद जवान. और अब ऐसी चर्चा हो रही है कि इसी कड़ी में नाम जुड़ने वाला है शाहरूख खान की फ्रेंचाइज़ी डॉन का. बता दें इन दिनों ऐसी खबरें चल रही है कि शाहरूख खान की फिल्म डॉन का अगला पार्ट यानी डान 3 आने वाला है.


फरहान अख्तर की फोटो से हुआ खुलासा






अभी हाल ही में जाने माने फिल्ममेकर और डॉन के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने ट्वीटर के ज़रिए फरहान अख्तर की एक फोटो शेयर की है. जिसमें फरहान लैपटॉप पर कुछ काम करते दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सिधवानी ने कैप्शन में लिखा – फरहान आइडिया को पेपर से लैपटॉप पर उतारने में भी 100% फोकस्ड हैं. उन्होंने काफी लंबे समय के बाद लिखने में वापसी की है. बताइए वो क्या लिख रहे हैं?


फैंस ने दिया जवाब


 



रितेश ने जैसे ही फरहान की यह फोटो पोस्ट की. फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए. और लोग ऐसा क्यास लगाने लगे की फरहान डॉन 3 के ऊपर काम कर रहे हैं. फिर क्या था सोशल मीडिया पर डॉन 3 को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गईं. क्योंकि डॉन और डॉन 2 पर फरहान और रितेश ने एक साथ मिलकर काम किया था.


गौरतलब है कि, शाहरूख खान की डॉन साल 2006 में रिलीज़ हुई थी, और इसका दूसरा पार्ट साल 2011 में आया था. वहीं अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या सच में इसका अगला पार्ट आता है.


ये भी पढ़ें- Aashram season 3: बॉबी देओल, ईशा गुप्ता से लेकर इन अभिनेताओं ने 'आश्रम 3' के लिए वसूली मोटी फीस


Vikram: कमल हासन की 'विक्रम' देखने का बना रहे हैं मन? जाने वो 5 कारण क्यों नहीं मिस करनी चाहिए आपको ये फिल्म