ईशा अंबानी की शादी में परफॉर्म करेंगी प्रियंका चोपड़ा? देखिए क्या बोले आकाश अंबानी
एबीपी न्यूज़ | 01 Dec 2018 02:50 PM (IST)
PRIYANKA CHOPRA-NICK JONAS WEDDING: आज प्रियंका और निक की शादी में शामिल होने के लिए आकाश अंबानी अपनी मंगेतर श्लोका के साथ पहुंचे. इस दौराना दोनों को ही मीडिया ने एयरपोर्ट पर घेर लिया.
PRIYANKA CHOPRA-NICK JONAS WEDDING: आज प्रियंका और निक की शादी में शामिल होने के लिए आकाश अंबानी अपनी मंगेतर श्लोका के साथ पहुंचे. इस दौराना दोनों को ही मीडिया ने एयरपोर्ट पर घेर लिया. वहां मौजूद मीडिया वालों ने जब आकाश से प्रियंका की शादी को लेकर सवाल पूछने चाहे तो उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया और मुस्कुरा कर चले गए. लेकिन इसी बीच जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रियंका चोपड़ा उनकी बहन की शादी में परफॉर्म करने वाली हैं तो इसके जवाब में आकाश अंबानी ने हंसते हुए कहा कि क्या सच में प्रियंका उसकी शादी में परफॉर्म करेंगी? आकाश ने कहा कि मुझे खुद इस बारे में नहीं पता लेकिन अगर वो करती हैं तो अच्छा ही है. आपको बता दें कि इसी महीने 12 दिसंबर को आकाश अंबानी की बहन ईशा अंबानी की शादी है. जिसमें प्रियंका खासतौर पर शामिल होने वाली हैं . प्रियंका के रिश्ते अंबानी परिवार से कितने खास हैं इसका अंदाजा तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रियंका ने अपनी संगीत सेरेमनी को सिर्फ इस लिए डिले कर दिया था क्योंकि ईशा अंबानी वेन्यू पर पहुंच नहीं पाई थी. बता दें कि बीती रात यानी शुक्रवार को प्रियंका की शादी में शरीक होने के लिए पूरा अंबानी परिवार जोधपुर पहुंचा था. इस दौरान उनके साथ पत्नी नीता अंबानी, बेटी ईशा अंबानी और बेटे अनंत अंबानी नज़र आए. लेकिन खास बात ये रही कि पहली बार अंबानी परिवार के साथ उनके बेटे अनंत की गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट भी नज़र आईं. इसके अलावा प्रियंका की शादी में हिस्सा लेने सलमान खान की बहन अर्पिता खान भी बेटे आहिल के साथ जोधपुर एयरपोर्ट पर नज़र आईं. बता दें कि अर्पिता और प्रियंका चोपड़ा दोनों की दोस्ती काफी गहरी हैं. साथ ही सिंगर और एक्ट्रेस मानसी स्कॉट भी कल जोधपुर पहुंची. मानसी प्रियंका और निक की शादी में अपना खास परफॉर्मेंस भी देने वाली हैं. इसके अलावा बॉलीवुड सितारों के फेवरेट डिजाइनर सब्यसाची भी कल जोधपुर पहुंचे.