Fatima Sana Sheikh Wedding Hint: बॉलीवुड एक्ट्रेस, फातिमा सना शेख (Fatima Sana Sheikh)  पिछले कुछ दिनों से आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी, इरा खान (Ira Khan)और उनके होने वाले पति नूपुर शिखारे (Nupur Shikhare) पर अपने कमेंट्स की वजह से लाइमलाइट में बनी हुई है.


फातिमा ने इरा और नूपुर की सगाई सेरेमनी के दौरान उनके डांस परफॉर्मेंस पर 'ऑक्वर्ड लोग' कमेंट कर सुर्खी बटोरी. हालांकि, न तो इरा खान और न ही नूपुर शिखरे को इस बात का बुरा लगा क्योंकि ये उनके लिए काफी नॉर्मल था. सोशल मीडिया पर जहां फातिमा को इरा के फैन्स ट्रोल कर रहे हैं तो इन सबके बीच एक्ट्रेस की शादी की खबरें भी सुर्खियां बटोर रही हैं.


फातिमा के कैप्शन से मिला शादी का हिंट


दरअसल हाल ही में, फातिमा सना शेख ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है और अब वे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. तस्वीरों में, एक्ट्रेस एक रिस्क एथनिक आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही हैं जिसमें एक बैकलेस टॉप और हाई-वेस्ट पैंट शामिल है. जहां लोग तस्वीरों में फातिमा के कातिलाना लुक पर फिदा हैं, वहीं कई लोग उनके आउटफिट की तारीफ कर रहे हैं जो बोल्ड और खूबसूरत दोनों है. तस्वीरों के अलावा फातिमा ने जो कैप्शन लिखा है वो ज्यादा ध्यान खींच रहा है. फातिमा ने लिखा है, “ सवाल ये है कि ये Knot चाहिए या नहीं करनी चाहिए.”






कैप्शन में 'Knot' शब्द से फैंस लगा रहे अटकलें


फातिमा की ये पोस्ट वायरल हो गई है और यूजर्स को लग रहा है कि वह अपनी शादी का हिंट दे रही हैं. दरअसल, फातिमा के कैप्शन में 'Knot' शब्द के इस्तेमाल ने उनके फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. जो उनकी शादी के बारे में लगातार अटकलें लगा रहे थे.फातिमा की इस पोस्ट पर यूं तो यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं लेकिन आमिर खान की बेटी इरा के कमेंट ने ध्यान खींचा. इरा ने फातिमा की फोटो पर पॉपिंग हार्ट इमोजी शेयर किया है.आपको बता दें कि कुछ महीने पहले खबरें आ आई थी कि फातिमा अपने दंगल को-एक्टर आमिर खान के साथ शादी करने जा रही हैं. दरअसल आमिर खान के अपनी दूसरी पत्नी किरण राव को तलाक देने के बाद ये अफवाहें फैल गई थीं. हालांकि, दोनों सेलिब्रिटी और उनके संबंधित विश्वसनीय सॉर्स ने शादी की बात को खारिज कर दिया था.






वर्क फ्रंट की बात करें तो फातिमा सना शेख फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ की शूटिंग में बिजी हैं.


ये भी पढ़ें:-  Freddy New Teaser: शादी, रोमांस और अत्याचार... फ्रेडी के दूसरे टीजर में और भी ज्यादा खौफनाक दिखे कार्तिक आर्यन