एक्टर धनुष अपनी लव लाइफ को लेकर खबरों में आ गए हैं. रिपोर्ट्स हैं कि धनुष एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को डेट कर रहे हैं. दोनों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मृणाल ने 1 अगस्त को बर्थडे पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में धनुष भी पहुंचे. दोनों का इस पार्टी से एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में धनुष मृणाल का हाथ पकड़े बात करते हुए दिख रहे हैं.

मृणाल को डेट कर रहे धनुष

मृणाल धनुष के कान में भी कुछ कहती हुई दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर इसके बाद से दोनों के लव अफेयर की खबरें आने लगे. सोशल मीडिया पर हर कोई धनुष और मृणाल के अफेयर को लेकर लिख रहा है. धनुष को इस दौरान ब्लैक जैकेट में देखा गया. वहीं मृणाल फ्लॉवर प्रिंटेड ड्रेस में दिखीं.

लगातार साथ दिखे धनुष और मृणाल

इससे पहले जुलाई 2025 में धनुष ने आनंद एल राय की फिल्म तेरे इश्क में की शूटिंग पूरी की थी और रैपअप पार्टी में दिखे थे. इस रैपअप पार्टी में तमन्ना भाटिया, भूमि पेडनेकर, कनिका ढिल्लन और मणृाल ठाकुर नजर आई थीं. 

इसके बाद धनुष और मृणाल को काजोल की फिल्म मां की स्क्रीनिंग पर देखा गया था. फिर फिल्म सन ऑफ सरदार के प्रीमियर में भी दोनों साथ दिखे.  सन ऑफ सरदार में मृणाल लीड रोल में हैं. बता दें कि धनुष और मृणाल के अफेयर की खबरों को लेकर किसी भी तरह की ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है. मृणाल और धनुष दोनों की तरफ से ही इसे लेकर रिएक्ट नहीं किया गया है.

बता दें कि धनुष तलाकशुदा हैं. उनकी पहली शादी सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के साथ हुई थी. दोनों की शादी 18 साल चली थी और फिर इसके बाद उन्होंने तलाक ले लिया. 

वर्क फ्रंट पर मृणाल को इस वक्त फिल्म सन ऑफ सरदार में देखा जा रहा है. इस फिल्म में अजय देवगन, रवि किशन जैसे स्टार्स हैं.

ये भी पढ़ें- Saiyaara Box Office Collection: 'सैयारा' ने वर्ल्डवाइड 'वॉर' को पछाड़ा, भारत में 'बजरंगी भाईजान' बनी अगला निशाना