Amitabh Bachchan's New Apartment: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फैंस छोटे से लेकर बड़े पर्दे पर देखने के लिए उन्हें बेताब रहते हैं. उनका शो 'कौन बनेगा करोड़पति' हो चाहे रिलीज होने वाली उनकी फिल्में, आज भी बिग बी का क्रेज कायम है. खैर, फिलहाल आज हम अमिताभ बच्चन की किसी फिल्म या शो की बात नहीं  करने जा रहे हैं, बल्कि बताएंगे उनके नए अपार्टमेंट के बारे में. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने मुंबई में एक नया अपार्टमेंट खरीदा है.

  


अमिताभ बच्चन ने खरीदा नया अपार्टमेंट


ई-टाइम्स की खबर के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने मुंबई के पार्थेनन सोसाइटी में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है. बिग बी का ये अपार्टमेंट 31वीं मंजिल पर है, जैसी कि रिपोर्ट सामने आ रही है. अमिताभ बच्चन ने ये अपार्टमेंट निवेश के लिए खरीदा है. अभिनेता अपने जुहू बंगले- जलसा पर पूरे परिवार के साथ रहते हैं. इसके अलावा प्रतीक्षा भी उनका बंगला है, जहां उनका आना-जाना लगा रहता है. 


बता दें, मुंबई में अमिताभ बच्चन का बंगना जलसा और प्रतीक्षा लोगों के आकर्षण का केंद्र है. कई बार बिग बी जलसा के बाहर आकर अपने फैंस से मुलाकात भी करते हैं, हालांकि कोविड के बाद से ये सिलसिला फिलहाल थम गया है. 


अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्में


वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपने शो 'केबीसी' (KBC) से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. इसके अलावा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी बिग बी का दमदार रोल देखने को मिल रहा है. उनकी फिल्म 'गुडबाय' जल्द ही रिलीज होने वाली है जिससे दक्षिण फिल्मों की चर्चित एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. इसके अलावा 'ऊंचाई' भी अमिताभ की अपकमिंग फिल्म है. 


ये भी पढ़ें-


जब इस फिल्म को ना कहने के लिए ओम पुरी ने बिग बी का किया शुक्रिया, जानिए पूरा किस्सा


पाक एक्‍टर इमरान अब्‍बास ने Ameesha Patel के लिए गाया 'दिल में दर्द सा जगा है...', वीडियो हुआ वायरल