10 अगस्त को रिलीज होगी इरफान खान की फिल्म 'कारवां'
ABP News Bureau | 15 May 2018 07:38 PM (IST)
इरफान खान की अगली फिल्म 'कारवां' 10 अगस्त को रिलीज होगी. रोनी स्क्रूवाला की इस फिल्म में इरफान के अलावा दुलकर सलमान और मिथिला पारकर भी हैं. साउथ फिल्म उद्योग के जाने-माने कलाकार दुलकर सलमान इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.
नई दिल्ली: इरफान खान की अगली फिल्म 'कारवां' 10 अगस्त को रिलीज होगी. रोनी स्क्रूवाला की इस फिल्म में इरफान के अलावा दुलकर सलमान और मिथिला पारकर भी हैं. साउथ फिल्म उद्योग के जाने-माने कलाकार दुलकर सलमान इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. 'कारवां' के निमार्ताओं ने कुछ समय पहले फिल्म का पहला लुक जारी किया था. यह फिल्म तीन ऐसे अनजान लोगों के ईद-गिर्द घूमती हैं, जिनकी अनजाने में एक-दूसरे से मुलाकात होती है और तीनों ही जीवन के विभिन्न पहलुओं से वाकिफ होते हैं. फिल्म को केरल के खूबसूरत इलाकों में फिल्माया गया है. 'कारवां' इस साल 10 अगस्त को रिलीज होगी. न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का करवा रहे हैं इलाज बता दें कि इरफान खान इस समय लंदन में इसका इलाज करवा रहे हैं. इस बीमारी को लेकर उन्होंने बयान दिया था कि उन्हें न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर होने का पता चला है. यह दुर्लभ कार्सिनोमा शरीर के विभिन्न अंगों को निशाना बना सकता है. वह उपचार के लिए देश से बाहर हैं. इरफान ने कहा कि इस बीमारी से मुकाबला कठिन है लेकिन उनके करीबी लोगों ने इससे लड़ने में उनकी मदद की और उम्मीद की राह दिखाई. उन्होंने अपने बयान की शुरुआत मारग्रेट मिशेल्स के एक उद्धरण ‘गॉन विद द विंड’ से की. इसमें कहा गया है ‘हमें जिसकी उम्मीद होती है, जरूरी नहीं कि जिंदगी हमें वह दे.’’ इसके साथ ही इरफान ने एक बयान में कहा, ‘‘अप्रत्याशित चीजें हमें मजबूत बनाती हैं और पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं. न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर होने का पता चलने के बाद निश्चित तौर पर मुश्किल हुई लेकिन मेरे करीबी लोगों ने जो प्यार और हिम्मत मुझे दी, उससे मेरे अंदर उम्मीद पैदा हुई.’’