Irrfan Khan First Acting Job: इरफान खान बॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर थे. वह अपने हर किरदार में जान फूंक देते थे. तीन साल पहले इरफान खान इस दुनिया को छोड़कर चले गए, लेकिन वह आज भी अपने फैंस के दिलों में जिंदा हैं. कुछ साल पहले इरफान खान ने द कपिल शर्मा शो में अपनी पहली एक्टिंग जॉब को लेकर बात की थी. इसके अलावा उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के दौरान उन्हें एक शो के लिए 300 रुपये मिले थे. 

टीवी शो में मिला पहला कामइरफान खान ने साल 2016 में अपनी फिल्म मदारी के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में शिरकत थी. इस दौरान होस्ट कपिल शर्मा ने उनसे पहली एक्टिंग असाइनमेंट को लेकर सवाल किया, तो इरफान खान ने बताया, 'मुझे एक शो में रोल मिल गया. उसमें जो लीड एक्टर था वह फिल्में करने के बाद टीवी में काम करने लगा था. वह फ्रीडम फाइटर का रोल कर रहा था. मेरा एक सीन में दरवाजा नॉक करके कहना था-यू आर अंडर अरेस्ट.'

शूटिंग के दौरान डर गए थे इरफान!इरफान खान ने आगे बताया, 'मैं बहुत दुबला सा था और वो एक्टर लंबे-चौड़े. मैंने गेट पर नॉक किया और जैसे ही बंदूक आगे किया तो मेरा हाथ हिलने लगा. फिर मैंने डायलॉग बोला. डायरेक्ट बोले कट-कट. सब बोले कि कौन किसको अरेस्ट कर रहा है. इसके बाद लीड एक्टर बोला कि कहां कहां से ले आते हो यार. वो मेरा पहला एक्सपीरियंस था'. 

इस दिन रिलीज होगी इरफान की आखिरी फिल्मबताते चलें कि 29 अप्रैल, 2020 में इरफान खान का निधन हो गया था. इससे पूरी इंडस्ट्री को बड़ा धक्का लगा था. अब इरफान के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स 28 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. आज ही इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है, जिसमें इरफान खान एक अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें-Watch: जब Shah Rukh Khan ने बताया, 'Salman Khan को लगता है, सारे अवॉर्ड्स मुझे ही मिलते हैं...' कुछ ऐसा था दबंग खान का रिएक्शन