Salman Khan Was Not First Choice For Dabangg: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने अपने करियर में एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. कई अलग-अलग तरह के किरदारों से फैंस को एंटरटेन किया है. 13 साल पहले सलमान खान की एक फिल्म काफी चर्चा में रही है. उस मूवी का नाम है 'दबंग' (Dabangg). इसमें सलमान खान ने चुलबुल पांडे का रोल निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं., लेकिन इस मूवी के लिए वह पहली पसंद बिल्कुल भी नहीं थे.

अरबाज खान ने सुझाया सलमान खान का नामसलमान खान की फिल्म 'दबंग' का डायरेक्शन अभिनव कश्यप ने किया था. फिल्म में चुलबुल पांडे के रोल के लिए उनके दिमाग में पहले से दो सितारों के नाम थे. जब अभिनव कश्यप ने अरबाज खान को मक्खी के किरदार के लिए अप्रोच किया, तब उन्होंने चुलबुल के रोल के लिए सलमान खान का नाम सजेस्ट किया था.

सलमान खान को कैसे मिला चुलबुल पांडे का रोल?मुंबई मिरर के साथ इंटरव्यू के दौरान अरबाज खान ने बताया कि, 'जब अभिनव कश्यप ने मुझे फिल्म की कहानी सुनाई, तो मैंने पूछा कि आप मुझे चुलबुल पांडे का रोल ऑफर क्यों नहीं करते, लेकिन उन्हें मुझमें चुलबुल पांडे से ज्यादा मक्खी का किरदार ज्यादा नजर आ रहा था जो कि जाने तू या जाने में मेरे रोल का एक्सटेंशन था. वह चुलबुल पांडे के लिए रणदीप हुड्डा या फिर इरफान खान को कास्ट करना चाहते थे. हालांकि, लीड रोल के लिए बात फाइनल नहीं हुई थी. फिर मैंने उन्हें दबंग प्रोड्यूस करने का ऑफर दिया और कहा कि सलमान खान ये रोल करें तो कैसा रहेगा. ये सुनकर वह तुरंत मान गए.'

बॉक्स ऑफिस पर हुई 200 करोड़ से ज्यादा की कमाईइसके बाद सलमान खान ने फिल्म 'दबंग' में चुलबुल पांडे का किरदार निभाया, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया. इस मूवी से सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में कदम रखा था. सोनू सूद फिल्म में विलेन छेदी सिंह के रोल में नजर आए थे. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, दंबग' ने भारत में 138 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और दुनियाभर में इसका टोटल कलेक्शन 221 करोड़ रुपये था.

यह भी पढ़ें- जब साउथ के इस सुपरस्टार ने की अमिताभ बच्चन बनने की कोशिश, निकल गई सारी हीरोगिरी, 60 करोड़ का हुआ था नुकसान