Ira Khan Wedding Invitation: आमिर खान की बेटी इरा खान ने पिछले साल अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से सगाई की थी. अब वे जनवरी 2024 में उनसे शादी करने जा रही हैं. हाल ही में कपल को शादी से पहले की कुछ रस्में निभाते भी देखा गया था. अब आयरा खान शादी की तैयारियों में बिजी हैं और इस कड़ी में उन्होंने अपनी वेडिंग कार्ड भिजवाना शुरू कर दिया है. आयरा ने अपने दोस्तों को भेजे वेडिंग कार्ड पर उनका रिएक्शन भी शेयर किया है.

आयरा खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने एक बॉक्स में अपने दोस्तों को कस्टमाइज्ड कार्ड भेजा है. उन्होंने दोस्तों को उनका ब्राइड्समेड्स बनने का पजल इंवीटेशन कार्ड भेजा है जिसे देखकर उनके दोस्त हैरान रह गए. यहां तक कि आयरा का कार्ड जोड़ते-जोड़ते उनके दोस्तो का सिर घूम गया.

ऐसा था दोस्तों का रिएक्शनवीडियो शेयर करते हुए आयरा ने एक लंबा नोट भी लिखा. उन्होंने लिखा, 'पोपी: इसे थोड़ा-थोड़ा करके एडिट करना. मैं: एक रात में कर दिया. यह अप्रैल से ही चल रहा है. देर आए दुरुस्त आए. इसके अलावा, अब मिष्टी! हम एक महीने के अंदर शादी करने जा रहे हैं! दोस्तों मुझे तुमसे बहुत ज्यादा प्यार है. क्या आप मेरी जिंदगी में लोगों की विविधता और दायरा देखते हैं? पजल्स पर ज़ैन और डेनिएल के रिएक्शन के बीच विरोधाभास को न चूकें.'

इमोशनल हुए आयरा के दोस्तआयरा ने आगे लिखा- 'डेनिएल का असेंबल "यह बहुत प्यारा है!" जिसे निहाल के न रोने की कोशिश के साथ जोड़ना पड़ा (पहले मैंने सोचा कि आहें पजल्स की वजह से थीं, फिर मुझे एहसास हुआ कि वह इमोशनल महसूस कर रहा था), क्षितिज और बाकी सभी के रिएक्शन के बीच निर्देशों का पालन करना और न करना (साफ तौर पर वे काफी नहीं थे) सभी अलग-अलग कैमरामैन और उनकी रनिंग कमेंटरी. बस पूरा वीडियो देखें. कुछ भी न चूकें. मैंने ये सभी फ़ुटेज कई बार देखे हैं और यह अब भी हर बार मेरा दिल भर देता है.'

ये भी पढ़ें: क्या 2024 में चुनाव लड़ेंगे मनोज बाजपेयी? बोले- 25 साल से हर पार्टी दे रही टिकट का ऑफर