Ira Khan Depression: आमिर खान (Aamir Khan) और रीना दत्ता (Reena Dutta) की बेटी आयरा खान ने इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है. आयरा के पोस्ट सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं और वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. आयरा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात करती हैं. वह डिप्रेशन की शिकार हुईं थीं. उन्होंने बताया कि वह कैसे इससे बाहर आईं. आयरा ने हाल ही में खुलासा किया है कि आमिर खान और रीना दत्ता का तलाक उनके लिए कैसे ट्रिगर बन गया था.


ईटाइम्स से खास बातचीत में आयरा ने इस बारे में बातचीत की थी. आयरा ने बताया कि मेरे थेरेपिस्ट ने मुझसे कहा था कि मेरे पेरेंट्स मेरा ट्रिगर प्वाइंट थे. उन्होंने अपने तलाक को बहुत अच्छे से संभाला. मैं उन्हें दोष नहीं दे रही हूं, लेकिन उन्हें इस बात का अहसास नहीं था कि चूंकि उन्होंने ऐसा दिखाया था कि तलाक कोई बड़ी बात नहीं है, इसलिए मेरे दिमाग में स्थिति के बारे में एक धारणा बन गई थी.


खुद को डिप्रेशन का दोषी मानती थी
आयरा ने कहा- हम धारणाएं बनाते हैं और जरूरी नहीं कि हम उनके बारे में लोगों से बातचीत करें. इसलिए, मैं अपने डिप्रेशन के लिए खुद को दोषी मानती हूं. मैंने यह सोचते हुए 20 साल बिताए कि लोग आपसे प्यार करें, इसके लिए आपको दुखी होना पड़ेगा. लेकिन अब मैं वापस कैसे जाऊं? मुझे खुश रहना है! तो अब, मुझे व्यवस्थित रूप से वह सब कुछ दोबारा से करना होगा जो मैंने किया है.


आयरा ने पहले भी अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में बातचीत की थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके परिवार में मेंट हेल्थ डिसऑर्डर है. इस बार भी आयरा ने स्वीकारा था कि डिप्रेशन पार्शली जेनेटिक है. डिप्रेशन थोड़ा सा कॉम्प्लीकेटिड है. मेरे केस में ये पार्शियल जेनेटिक है. मेरी मां और पिता दोनों ही तरफ मेंटल हेल्थ इश्यू है.


आमिर खान और रीना दत्ता का तलाक 2002 में हो गया था. रीना से तलाक के बाद साल 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी कर ली थी. सरोगेसी के जरिए वह बेटे आजाद के पेरेंट्स बने थे.


ये भी पढ़ें: Pandya Store छोड़ने के बाद क्या कर रही हैं धरा भाभी? जानें शाइनी दोशी से जुड़े ये अपडेट्स