Ira Khan- Nupur Shikhare Wedding: आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता की बेटी आयरा खान ने तीन जनवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग रजिस्टर्ड मैरीज की थी. अब ये जोड़ी अपने दोस्तों और परिवार के साथ ट्रेडिशनल वेडिंग करने के लिए उदयपुर में हैं. आयरा और नूपुर के प्री वेडिंग फंक्शन 7 जनवरी से शुरू हो चुके हैं.

Continues below advertisement

बीते दिन आयरा ने अपने हाथों में नूपुर के नाम की मेहंदी भी रचवाई थी. वहीं अब आयरा की कजिन सिस्टर और बेस्टी एक्ट्रेस ज़ैन मैरी खान ने मेहंदी फंक्शन की इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में इमरान खान अपनी लेडी लव लेखा संग खूब पोज देते नजर आ रहे हैं.

आयरा की शादी में रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग पहुंचे हैं इमरान खानआमिर खान की बेटी आयरा खान सेलिब्रिटी फिटनेस कोच नूपुर शिखरे संग अपनी ग्रैंड वेडिंग के फंक्शन एंजॉय कर रही हैं. वहीं इस कपल की खुशियों में शरीक होने के लिए फैमिली के सभी मेंबर्स उदयपुर पहुंचे हैं. आयरा के कजिन ब्रदर और आमिर खान के भांजे एक्टर इमरान खान भी उदयपुर में अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन के साथ पहुंचे हैं. इन सबके बीच ज़ैन मैरी खान ने इंस्टाग्राम पर आयरा की मेहंदी फंक्शन की इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें इमरान खान अपन रूमर्ड गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन संग खूब पोज देते हुए दिख रहे हैं.

Continues below advertisement

इमरान और लेखा वाशिंगटन ने एक साथ दिए खूब पोजतस्वीर में डेल्ही बेली एक्टर ब्लैक कलर की टी-शर्ट के साथ ब्राउन कलर का सूट पहने हुए काफी हैंडसम लग रहे हैं. वहीं ‘पीटर गया काम से’ की एक्ट्रेस लेखा व्हाइट और ब्लू कलर के मैचिंग शर्ट-ब्लाउज सेट के साथ ब्लू कलर के दुपट्टे में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. इस जोड़े के साथ ज़ैन भी तस्वीर में नजर आ रही हैं और सभी ने फूलों वाला टियारा पहना कर पोज दिए हैं.  

 

क्या अब आमिर खान के भांजे इमरान भी रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग करेंगे शादीआयरा खान की शादी में इमरान संग नजर आ रही लेखा वाशिंगटन को देख अब इस जोड़ी के भी जल्द शादी करने के रूमर्स फैलने लगे हैं. बता दें कि  इमरान खान के लेखा वाशिंगटन को डेट करने की खबरें तब शुरू हुई जब उन्हें पिछले साल की शुरुआत में एक साथ स्पॉट किया गया था. हाल ही में रूमर्ड कपल की अनुष्का शंकर, मोनिका डोगरा, अभय देओल और अन्य लोगों के साथ पार्टी करते हुए तस्वीरें वायरल हुई थी. यह जोड़ा इरा और नुपुर की मुंबई शादी में भी मौजूद था. बता दें कि इमरान खान की पहली शादी अवंतिका मलिक से हुई थी और उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम इमारा है. अपनी शादी में मुश्किल दौर से जूझने के बाद उन्होंने अलग होने का फैसला किया था.

ये भी पढ़ें: Dunki Box Office Collection Day 19: ‘डंकी’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, मुश्किल से कमाई कर पा रही है शाहरुख खान की फिल्म, जानें-19वें दिन का कलेक्शन