Ira Khan Nupur Shikare Wedding: आमिर खान के घर खुशियों का माहौल है. आमिर की बेटी आयरा खान शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. आयरा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ शादी कर रही हैं. आयरा और नुपुर की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं. फंक्शन के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आयरा कल नुपुर की दुल्हनियां बनने वाली हैं. आयरा पहले कोर्ट मैरिज करेंगी. आइए आपको आयरा और नुपुर के वेडिंग प्लान्स के बारे में बताते हैं.
आयरा और नुपुर की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं. नुपुर मराठी हैं तो उनकी शादी महाराष्ट्रियन रीति-रिवाजों से हो रही है. आज कपल की हल्दी का फंक्शन हुआ है. जिसमें किरण राव और रीना दत्ता महाराष्ट्रियन साड़ी पहनें पहुंची थीं. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
दुल्हन की तरह सजा रीना दत्ता का घरआयरा और नुपुर की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं. शादी से पहले रीना दत्ता और आमिर खान का घर दुल्हन की तरह सज गया है. घर के बाहर लाइट लगी हुई है. दोनों के घर शानदार चमक रहे हैं.
2022 में हुई थी सगाईबता दें आयरा खान और नुपुर शिखरे ने साल 2022 में सगाई कर ली थी. आयरा और नुपुर की सगाई में फैमिली और कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे. आयरा ने सगाई की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. जिसमें किसी में आमिर डांस करते नजर आ रहे हैं तो किसी में आयरा और नुपुर मस्ती कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: समर्थ जुरैल के डांस के फैन हुए वरुण धवन, बोले- बस ऐसी ही एनर्जी चाहिए