Ira Khan-Nupur Wedding: आमिर खान की बेटी आयरा खान ने 3 जनवरी को मुंबई में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंज नुपुर शिखरे के साथ फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की थी. अब ये न्यूली वेड कपल ग्रैंड वेडिंग के लिए अपनी फैमिली के साथ उदयपुर में ताज लेक पैलेस में पहुंच चुका है. आयरा और नूपुर की ग्रैंड वेडिंग की तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रही हैं. ऐसे में कपल की वेडिंग से जुड़ी डिटेल्स भी ऑनलाइन आ गई हैं.

आयरा खान ने शेयर की अपनी शादी की डिटेल्सआमिर खान की बेटी आयरा खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी के इंविटेशन की एक झलक शेयर की है. जिसके पता चलता है कि 7 जनवरी को वेलकम डिनर होस्ट किया गया था. उसके बाद 8 जनवरी यानी आज आयरा और नुपुर का मेहंदी फंक्शन होगा. 8 तारीख को पायजामा पार्टी रखी गई है और 9 तारीख को संगीत फंक्शन होगा. इस ट्रेडिशनल फंक्शन में कपल 10 तारीख को एक बार फिर रीति-रिवाजों से शादी करेंगे.  

7 से 10 जनवरी तक चलेगा आयरा-नुपुर की ग्रैंड वेडिंग का फंक्शनबता दें कि आयरा और नुपुर के ग्रैंड वेडिंग के फंक्शन उदयपुर के ताज अरावली रिसॉर्ट्स में होने हैं.  जहां दूल्हा, दुल्हन, परिवारों और मेहमानों के लिए 176 होटल के कमरे बुक किए गए हैं. 7 जनवरी से 10 जनवरी तक चलने वाले फंक्शन में लगभग 250 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

3 जनवरी को आयरा-नुपुर ने की थी कोर्ट मैरिजबता दें कि आयरा खान और नुपुर शिखरे ने 3 जनवरी को आमिर खान, रीना दत्ता, किरण राव, आजाद राव खान, जुनैद खान, इमरान खान, ज़ैन मैरी और अन्य लोगों की मौजूदगी में एकदम हटकर शादी की थी. इस शादी की खूब चर्चा हुई थी. दरअसल नूपुर बनियान और शॉर्ट्स पहनकर जॉगिंग करते हुए बारात लेकर पहुंचे थे. इस दौरान आयरा खान ने भी अपने वेडिंग आउटफिट से खूब सुर्खी बटोरी थी. आयरा ने मैचिंग ब्लाउज के साथ हैरम पैंट औरे दुप्पट्टा कैरी किया था. कपल ने इस दौरान कोल्हापुरी चप्पल पहनी थी.

ये भी पढ़ें: Dunki Box Office Collection Day 18: शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने फिर पकड़ी रफ्तार, तीसरे संडे की शानदार कमाई. जानें- 18वें दिन का कलेक्शन