Ira Khan Trolled: आमिर खान की बेटी आयरा ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है मगर उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से भी कम नहीं है. आयरा हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वो कुछ न कुछ शेयर भी करती रहती हैं. आयरा को साल 2003 में उनकी ड्रेस के लिए ट्रोल किया गया था जब वो निक जोनस से मिली थीं. अब आयरा ने ट्रोल होने का जिम्मेदार अपने पापा आमिर खान को ठहराया है.
आयरा खान ग्लोबल पॉप स्टार निक जोनस से नीता अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन पर मिली थीं. उन्होंने निक के साथ सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की थी. आयरा इस इवेंट में अपने पापा आमिर के साथ पहुंची थीं. अब एक इंटरव्यू में आयरा ने इसके बारे में बात की है.
पापा की वजह से हुई ट्रोलआयरा ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उस इवेंट के बारे में बात की. आयरा ने कहा- 'मुझे बिल्कुल भी आइडिया नहीं था कि वहां पर निक जोनस भी आ रहे हैं. मेरे पापा ने मुझे इस बारे में ढंग से नहीं बताया था जब इवेंट का इनवाइट आया था. उन्होंने सिर्फ कॉल किया और कहा- हे, हमे वहां जाना होगा, आ जाओ. उन्होंने मुझे ड्रेस कोड के बारे में भी नहीं बताया. वो इस तरह की कोई चीज नहीं बताते हैं तो मैंने बेस्ट ड्रेस ली जो मैं ले सकती थी. उसके बाद मैं इंस्टाग्राम पर सही ड्रेस न पहनने की वजह से ट्रोल हुई.'
आयरा ने आगे कहा- 'मुझे बिल्कुल भी आइडिया नहीं था कि हम इतने फैंसी इवेंट के लिए जा रहे हैं. मुझे ये भी नहीं पता था कि हम किस लिए जा रहे हैं. जब मैं वहां पहुंची और मैं ऐसे थे ओह माई गॉड.' आयरा को किसी को फोटो क्लिक करवाने के लिए रिक्वेस्ट करना पसंद नहीं है लेकिन उन्होंने निक के लिए ऐसा किया. उन्होंने कहा-मैं उनके पास गई और कहा, 'अरे, मैं ऐसा नहीं करती. मैं लोगों के पास जाकर फोटो नहीं मांगती क्योंकि मुझे पता है कि यह कितना परेशान करने वाला होता है, लेकिन सच में मेरी सबसे अच्छी दोस्त की तुमसे शादी होने वाली थी इसलिए मुझे पांच साल के हम बच्चों के लिए यह फोटो लेनी है.'
साल 2023 में इवेंट के बाद आयरा ने निक के साथ फोटो शेयर की थी. इस फोटो पर कुछ लोगों ने कमेंट करके उनके फैशन च्वाइस के लिए ट्रोल किया था.