Ira-Nupur Reception: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान ने 10 जनवरी को फिटनेस एक्सपर्ट नूपुर शिखरे से धूमधाम से शादी की थी. वहीं अब कपल ने 13 जनवरी को शादी का रिसेप्शन रखा. अपने वेडिंग रिसेप्शन में आयरा और नूपुर ने काफी लाइमलाइट बटोरी. 


आमिर खान की बेटी आयरा के रिसेप्शन में जमी संगीत की महफिल


वेडिंग रिसेप्शन में आयरा खान सुर्ख लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लगीं, वहीं नूपुर ब्लैक शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं. रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत के कई सितारों ने न्यूलीवेड के साथ पोज दिए. इस दौरान आमिर खान की बेटी आयरा के रिसेप्शन में संगीत की महफिल भी जमी.






स्टार्स ने दिए न्यूलीवेड के साथ पोज


आयरा और नूपुर के वेडिंग रिसेप्शन में सलमान खान, शाहरुख खान, जया बच्चन, श्वेता बच्चन, सोनाली बेंद्रे, अनिल कपूर समेत कई सितारों ने जमकर पोज दिए. सामने आई फोटोज में सभी स्टार्स कमाल के नजर आ रहे हैं. हेमा मालिनी और रेखा ने रिसेप्शन में साड़ी को चुना. दोनों ही मीडिया को पोज देते हुए काफी खुश नजर आईं. वहीं अनिल कपूर हमेशा की तरह डैशिंग नजर आए. 


एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी रिसेप्शन में बेहद कमाल के अंदाज में पहुंची. सोनाली ने वाइट कलर का सूट कैरी किया हुआ था. इसी के साथ जया और श्वेता बच्चन प्रिंटेड काफ्तान स्टाइल आउटफिट में नजर आईं. आयरा नूपुर के सेलिब्रेशन में  रितेश देशमुख और जेनेलिया भी पहुंचे. बता दें कि आयरा और नूपुर की ट्रेडिशन वेडिंग के सारे फंक्शनंस अब उदयपुर में हो चुके हैं. 


 


 


यह भी पढ़ें: Merry Christmas Box Ofiice Day 2: कैटरीना कैफ की 'मैरी क्रिसमस' ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे दिन कमाई में आया उछाल, देखें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट