Actor Prasie Vaibhav Suryavanshi: IPL 2025 चर्चा में बना है. राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी ने कमाल कर दिया. उन्होंने सबसे तेज शतक बनाकर हिस्ट्री क्रिएट कर दी है. वैभव 35 बॉल में शतक जड़ दिया. वो आईपीएल की हिस्ट्री में सबसे तेज शतक बनाने वाले पहले इंडियन प्लेयर बन गए हैं. सेलेब्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. करीना कपूर से लेकर विक्की कौशल तक ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए हैं.

एक्टर ने की वैभव की तारीफ

करीना कपूर ने लिखा- शानदार मैच. वैभव हैट्स ऑफ. ये तो अभी शुरुआत है. वहीं विक्की कौशल ने लिखा- रिस्पेक्ट. अर्जुन कपूर ने लिखा- अनरियल. 14 साल का बच्चा सपना जी रहा है.

अली गोनी ने लिखा- 14 साल की उम्र में सबसे तेज 100 रन बनाने वाला. माइंड ब्लोन. क्या टैलेंट है. पार्थ समथान ने लिखा- शानदार परफॉर्मेंस. 14 साल के वैभव ने 35 बॉल्स में शतक जड़ दिया. इंडिया का फ्यूचर.

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने लिखा- वाह. वैभव सूर्यवंशी. क्या शानदार टैलेंट है. 14 साल के बच्चे को 35 बॉल में शतक लगाते देखना थ्रिलिंग है. इस साल IPL जगमगा रहा. क्रिकेट का फ्यूचर ब्राइट है.

बता दें कि वैभव बिहार से बिलॉन्ग करते हैं. उनका जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ था. उन्होंने इस सपने को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत की है. वैभव ने बताया कि उनके पेरेंट्स ने बहुत स्ट्रगल देखा है. वैभव ने कहा कि वो आज जो भी हैं अपने पेरेंट्स की वजह से हैं. उनकी मां सिर्फ 3 घंटे सोती थी और वैभव का सारा काम करती थीं. वहीं उनके पापा ने सारा काम छोड़कर वैभव की ट्रेनिंग पर ध्यान दिया.

ये भी पढ़ें- OTT Release: मई में ओटीटी पर मिलेगी एंटरटेनमेंट की फुल डोज, रिलीज हो रही ये फिल्में और सीरीज