Preity Zinta At IPL 2025: आईपीएल 2025 दोबारा शुरू हो चुका है और आज जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने 10 रनों से राजस्थान रॉयल्स को मात दी. लेकिन ऐसा लगता है कि इस मैच के दौरान ऑडियंस की नजरें क्रिकेट पर कम, और प्रीति जिंटा पर ज्यादा गढ़ी रहीं.

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्टेडियम से प्रीति जिंटा के वीडियोज और फोटोज वायरल हो रहे हैं. एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग लुक के साथ अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्हें बेहद स्टनिंग अवतार में देखा गया. इस दौरान उनके पति जीन गुडइनफ भी उनके साथ नजर आए.

 

आईपीएल मैच के दौरान दिखा प्रीति जिंटा का स्टाइलिश लुकप्रीति जिंटा को मैच के दौरान रेड कलर की पोल्का डॉट मिनी ड्रेस में देखा गया. इसके साथ उन्होंने मैचिंग व्हाइट बेली कैरी की थी और सिर पर बड़ा सा हैट लगाया था. एक्ट्रेस ने ब्लैक सनग्लासेस के साथ अपना लुक पूरा किया था. इस लुक में वे काफी स्टाइलिश दिख रही थीं. अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके वीडियो और तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी टीम के लिए तालियां बजाती और उनका हौसला बढ़ाती दिखाई दे रही हैं.

'लाहौर 1947' में नजर आएंगी प्रीति जिंटावर्कफ्रंट पर प्रीति जिंटा अब सनी देओल की फिल्म 'लाहौर 1947' में नजर आएंगी. इस फिल्म से वे लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी करेंगी. इस फिल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया है जो कि आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई जा रही है. 'लाहौर 1947' में सनी देओल और प्रीति जिंटा के अलावा शबाना आजमी और अली फजल भी दिखाई देंगे. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है.