IPL 2025: पंजाब किंग्स के आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. उनकी टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स की अगुआई करते हुए क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस पर सनसनीखेज जीत दर्ज की. फाइनल में पंजाब किंग्स की भिडंत अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगी. वहीं अय्यर के मैच विनिंग परफॉर्मेंस के अलावा, जिस चीज़ ने इंटरनेट को सबसे ज़्यादा प्रभावित किया, वह था प्रीति ज़िंटा का अपनी टीम के लिए अटूट सपोर्ट. हमेशा स्टैंड से चीयर करना और ऐसा करते हुए सहज रूप से शानदार दिखना, प्रीति ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह मैदान पर और बाहर दोनों जगह पंजाब किंग्स का दिल हैं.
इन सबके बीच जैसे ही PBKS ने अपनी बड़ी जीत का जश्न मनाया, कैमरों ने एक प्यारा सा पल कैद कर लिया जो तेज़ी से वायरल हो रहा है. दरअसल टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद प्रीति ज़िंटा खुशी से झूम उठी और उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में पंजाब किंग्स के एक स्टार को आंख मारी. यह क्लिप एक्स पर छा गई है और यूज़र्स इसे लगातार शेयर कर रहे हैं.
प्रीति जिंटा ने अय्यर और रिकी पोंटिंग को लगाया गलेदरअसल जैसे ही श्रेयस ने विजयी रन बनाए, पीबीकेएस डगआउट में जश्न की लहर दौड़ गई. प्रीति और को-ऑनर नेस वाडिया स्टैंड में जश्न मनाते नजर आए. बॉलीवुड अभिनेत्री को हवा में हाथ उठाकर कूदते हुए देखा गया. इसके बाज प्रीति ने श्रेयस और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को गले लगाया और फिर थोड़ी बातचीत की.
प्रीति जिंटा ने पंजाब किंग्स के खिलाड़ी को मारी आंखमैच के बाद की प्रेजेंटेशन के दौरान प्रीति जिंटा को अपने 19 नंबर के खिलाड़ी की तरफ आंख मारते हुए भी देखा गया. ये कोई और नहीं नेहल वढेरा है. जिनकी बल्लेबाजी पर प्रीति जिंटा फिदा है. वहीं पंजाब किंग्स के फाइनल में पहुंचने के बाद जब वढेरा प्रीति जिंटा के सामने आए तो एक्ट्रेस ने आंख मारकर उन्हें चिढ़ाया.उनकी ये क्लिप सोशल मीडिय पर खूब वायरल हो रही है. फैंस कह रहे हैं कि प्रीति बहुत खुश हैं. प्रीति जिंटा को फाइनल में पहुंचने के लिए 2014 के बाद 11 साल इंतजार करना पड़ा था.
आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी से भिड़ेगी पंजाब किंग्सपंजाब किंग्स 3 जून को आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी. अपने पिछले प्लेऑफ मुकाबले में आरसीबी से बुरी तरह हारने वाली पीबीकेएस अपनी हालिया जीत की लय को बरकरार रखते हुए कहानी को पलटना चाहेगी. इस बीच, रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम इस सीजन में सभी सातों घरेलू मैचों में अजेय रहने के ऐतिहासिक रिकॉर्ड के साथ फाइनल में भी जीतने की पूरी कोशिश करेगी.