IPL 2025 Finals: आईपीएल 2025 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और पंजाब किंग्स के बीच मैच चल रहा है. 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' कहलाने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी आईपीएल का हिस्सा बने हैं. इन दिनों वे अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में हैं और इस बीच आईपीएल में लाइव कमेंट्री करते नजर आए हैं.
आमिर खान ने आईपीएल 2025 के फाइनल में शामिल हुए. सुपरस्टार ने आरसीबी की पारी के दौरान हिंदी और भोजपुरी दोनों में लाइव कमेंट्री की. इस दौरान सुपरस्टार से पूछा गया कि उनके लिए कौन सा क्रिकेटर 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' है? इसपर आमिर ने दो क्रिकेटर्स का नाम लिया.
कोहली-बुमराह को बताया 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट'आमिर खान ने बताया कि पहले क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर उनके लिए 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' हुआ करते थे. हालांकि अब ये खिताब उन्होंने दूसरे दो क्रिकेटर्स को दे दिया है. आमिर खान ने बताया कि उनके मुताबिक आरसीबी खिलाड़ी विराट कोहली और मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' हैं. बता दें कि जहां विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज हैं तो वहीं जसप्रीत दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं.
आमिर खान का वर्कफ्रंटआमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म साल 2007 की तारे जमीन पर का सीक्वल है. इस फिल्म से आमिर 3 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. आखिरी बार वे 2022 की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में दिखे थे. सितारे जमीन पर के बाद एक्टर दादा साहब फाल्के की बायोपिक पर काम शुरू करेंगे. वहीं पीके 2 पर भी बात चल रही है.
इसके अलावा एक्टर के पास अपना ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत है. हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में एक्टर ने इशारा किया था कि ये उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है. इसके बाद वो रिटायरमेंट ले सकते हैं.