नई दिल्ली: काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद दो रातें जोधपुर सेंट्रल जेल में बिताने के बाद शनिवार को वो बेल पर रिहा होकर अपने घर मुंबई लौट आए. इस दौरान सलमान खान के फैंस ने अपने भाईजान का दिल खोलकर स्वागत किया तो वहीं सलमान ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और अपनी बाल्कनी में आए और फैंस का अभिवादन किया.

Continues below advertisement

सलमान खान के जेल से बाहर आने के बाद सामने आया पिता सलीम खान का बयान, कहा..

इस दौरान घर के नीचे खड़े फैंस ने तो सलमान को देखा लेकिन इस दौरान उनके घर के अंदर क्या कुछ चल रहा था ये कोई नहीं देख पाया. अब सलमान खान के घर के अंदर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अंदर से बाल्कनी में आते दिख रहे हैं और उनके घर की बाल्कनी से बाहर का नजारा कितना दिलकश लग रहा था आप खुद वीडियो में देख सकते हैं.

Continues below advertisement

सजा से लेकर जमानत तक का घटनाक्रम

आपको बता दें कि गुरुवार को कोर्ट ने काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को दोषी पाया था और पांच साल की सजा सुनाई थी. इस केस में कोर्ट ने अन्य आरोपियों सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे को बरी कर दिया था. सजा सुनाए जाने के बाद से ही सलमान खान जोधपुर की सेंट्रल जेल में थे. जिसके बाद शनिवार दोपहर 3 बजे सलमान खान को बेल दे दी गई.

  • सलमान खान के वकील महेश बोड़ा ने मीडिया को बताया कि जज ने कहा 'बेल ग्रान्टिड'. बता दें कि सेशंस कोर्ट से जमानत का ऑर्डर पहले ट्रायल कोर्ट में जाएगा, फिर उसके बाद ट्रायल कोर्ट सलमान की रिहाई का ऑर्डर सेंट्रल जेल में भेजेगी. उसके बाद ही सलमान जेल से रिहा हो सकते हैं. इस पूरी प्रक्रिया में शाम तक का समय लग सकता है.
  • कोर्ट ने कहा है कि सलमान खान को सात मई को कोर्ट में आना होगा. साथ ही कोर्ट ने कहा है कि उनको देश छोड़ने से पहले कोर्ट की इजाजत लेनी होगी.
  • सलमान खान को जमानत मिल गई है. सलमान को कोर्ट से 50 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत मिली है. सलमान की सजा सस्पेंड कर दी गई है.