Indias Got Latent Controversy: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर हुए विवाद के बाद अब शो के ऑर्गनाइजर समय रैना ने शो के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए मचे बवाल पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा है कि उनके लिए ये सब हैंडल करना मुश्किल हो गया था. इसके अलावा समय ने इस सारे मामले में एजेंसियों के साथ अपना पूरा सहयोग करने की बात भी कही हैं.


समय रैना ने अपनी पोस्ट में लिखा- 'जो कुछ भी हो रहा है, वो मेरे लिए बहुत ज्यादा है. मैंने अपने चैनल से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो. थैंक्यू.'




पुलिस ने मामले में दर्ज किए 6 लोगों के बयान
बता दें कि 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद को लेकर खार पुलिस ने अब तक 6 लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं. पुलिस ने आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा का भी बयान ले लिया है. अपने बयान में अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी ने शो के बारे में बताया था कि ये स्क्रिप्टेड नहीं रहता है. शो में जजों को और पार्टिसिपेंट्स को बता दिया जाता है कि आप खुलकर बात करें.


शो को जज करने के लिए मिलते हैं पैसे?
आशीष और अपूर्वा ने कहा था 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में जजों को कोई पेमेंट भी नहीं दी जाती है. हालांकि जज शो के कंटेंट को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं. इस शो में बतौर दर्शक शामिल होने के लिए टिकट्स लेने पड़ते हैं. टिकट बिक्री से जो पैसे आते हैं वही शो के विनर को दे दिए जाते हैं.


समय रैना देश से बाहर हैं इसीलिए पुलिस उनका बयान रिकॉर्ड नहीं कर पाई है. वहीं रणवीर इलाहाबादिया को लेकर खबर थी कि आज पुलिस उनका स्टेटमेंट दर्ज कर सकती है.


ये भी पढ़ें: 'आप मां-बाप के बेडरूम में घुस रहे हैं', ''इंडियाज गॉट लेटेंट'' मामले में रणवीर इलाहाबादिया पर भड़के रजा मुराद