Pankaj Tripathi On India’s Got Latent Controversy: ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ विवाद पर अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स अपना रिएक्शन दे चुके हैं और समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया पर नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं. वहीं अब पंकज त्रिपाठी ने ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ विवाद पर बात की और कहा कि किसी को अपने समाज के सांस्कृतिक मूल्य को जानना चाहिए और बकवास बोलने में गर्व नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि फेम क्षण बर के लिए होता है
‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ विवाद पर बोले पंकज त्रिपाठीदरअसल पंकज त्रिपाठी ने स्क्रीन से कहा, ''यह इंटरनेट की दुनिया है, और हर इंसान की अपनी राय है.'' उन्होंने आगे कहा,''इंटरनेट के साथ बात यह है कि बहुत से लोग अचानक पॉपुलर चेहरा बन जाते हैं. उन्हें नाम और शोहरत मिलती है, लेकिन सेंसिबिलिटी कहां है? क्या उनके पास साहित्यिक ज्ञान, सामाजिक व्यवहार आदि के मामले में जरूरी इंटेलिजेंस है? हर किसी को हम जिस समाज में रह रहे हैं उसके कल्चरल वैल्यू को जानने की जरूरत है. “
बकवास बोलकर घमंड करना ठीक नहींउन्होंने आगे कहा, “सिर्फ इसलिए कि कोई क्लियर सेंसरशिप नहीं है, इसका मतलब यह नहीं है कि आप मनोरंजन के नाम पर कुछ भी कह सकते हैं. देखिए, बकवास बोलकर मजा लेना ठीक है, लेकिन बकवास बोलकर घमंड करना ठीक नहीं है. लेकिन इससे भी जरूरी बात यह है कि यह कभी भी पूरी तरह से निरर्थक नहीं होना चाहिए."
पंकज ने आगे कहा, ''इन सब को इतना महत्व मत दीजिए. किसी को भी वायरल हो सकता है, लेकिन एक वायरल बीमारी की तरह, यह कुछ दिनों तक रहेगा, और फिर... हम आगे बढ़ते हैं. 'सफलता क्यों और कैसे होती है, यह बहुत सी चीजें निर्धारित करता है. बेशक, मैं इस बारे में बहस नहीं कर रहा हूं कि कौन सही है या गलत... लेकिन, अगर आपके पास शब्दों की ताकत है, और आप जो कह रहे हैं उससे लोग प्रभावित होते हैं, तो आपको बहुत जिम्मेदारी के साथ ध्यान रखना चाहिए.''
क्या है ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’बता दें कि रणवीर को समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर अपनी अश्लील टिप्पणी के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. शो के दौरान कथित तौर पर उन्होंने एक कंटेस्टें से बॉडी पार्ट्स से जुड़ा आपत्तिजनक सवाल पूछा और 2 करोड़ रुपये के बदले में अश्लील हरकत करने का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद उन्होंने माता-पिता की इंटिमेसी को लेकर बेहद अश्लील सवाल पूछा था. क्लिप के वायरल होने के बाद बवाल मच गया. लोगों ने रैना, इलाहाबादिया समेत शो के तमाम जजेस को खूब खरी खोटी सुनाई.
इतना ही नहीं रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई हैं. एफआईआर में उन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं का इस्तेमाल करते हुए शो में अश्लील स्पष्ट यौन सामग्री को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है.
ये भी पढ़ें:-Valentine 2025: 'सच्ची मोहब्बत जिंदगी में सिर्फ एक बार होती है...', वैलेंटाइन डे पर पार्टनर से ऐसे करें इज़हार-ए-इश्क