Kalanithi Maran Kavery Maran: इंडियन सिनेमा में आपने अभी तक कई पावरकपल के बारे में सुना होगा. जो मिलकर करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं. लेकिन आज हम आपको जिस कपल से मिलवा रहे हैं. वो ग्लैमर वर्ल्ड में काम करते हुए कमाई के मामले में शाहरुख और गौरी खान के अलावा रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा के साथ-साथ अनिल अंबानी की फैमिली को भी भी मात देता है.


कमाई के मामले में अंबानी फैमिली को टक्कर देता है ये कपल


इंडियन सिनेमा में काम करने वाला ये पावर सन टीवी और सन पिक्चर्स के प्रमोटर कलानिधि मारन और उनकी पत्नी कावेरी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कलानिध और कावेरी ने पिछले दशक में मुआवजे के तौर रूप में 1500 करोड़ रुपए घर लाए थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि कलानिधि और कावेरी का ये आंकड़ा देश की सबसे अमीर फैमिली यानि अंबानी परिवार की कमाई से भी बहुत ज्यादा है. आपको बता दें कि कलानिधि मारन परिवार की सन टीवी में 75% हिस्सेदारी है, जो कई टीवी चैनलों के साथ-साथ सन एनएक्सटी ओटीटी प्लेटफॉर्म और आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद का संचालन करती है.


कई हिट फिल्में बना चुके हैं कलानिधि मारन


मारन सन पिक्चर्स के मालिक भी हैं, जो एक प्रमुख प्रोडक्शन हाउस है. जिसमें अभी तक कई हिट फिल्में बन चुकी है. इसकी हालिया रिलीज फिल्म रजनीकांत की जेलर है. वहीं फोर्ब्स के अनुसार कलानिधि मारन की कुल संपत्ति 3 बिलियन यानि 25000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. मारम भारत में सबसे अमीर फिल्म निर्माता के तौर पर भी जाने जाते हैं.


सिरागुगलके जरिए मारन फिल्म निर्माता बने थे


बता दें कि सन ग्रुप में सन पिक्चर्स और 33 टीवी चैनल शामिल हैं जो पूरे भारत और विदेशों में भी विभिन्न भाषाओं में प्रसारित होते हैं. मारन 1999 में रिलीज़ ‘सिरागुगल’ के जरिए मारन फिल्म निर्माता बने थे.  लेकिन बीच में वो इस फिल्ड से गायब हो गए. फिर उन्होंने 2010 में रजनीकांत-स्टारर एंथिरन के साथ वापसी की और सफलता भी हालिस की.


ये भी पढ़ें-


Jawan Worldwide Collection Day 3: दुनियाभर में बजा शाहरुख खान की ’जवान’ का डंका, फिल्म ने महज तीन दिनों कमा लिए इतने करोड़