Grammy Awards 2023: साल 2023 के मोस्ट अवेटेड म्यूजिक अवॉर्ड ग्रैमी अवॉर्ड्स में बेंगलुरु बेस्ड कंपोजर रिकी केज ने देश को प्राउड कराते हुए तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रिकी को उनकी एल्बम ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया है.


रिकी केज तीन ग्रैमी हासिल करने वाले अकेले भारतीय बने
बता दें कि  रिकी केज  के एल्बम को बेस्ट इमर्सिव ऑडियो एल्बम कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया था. उन्होंने आइकॉनिक ब्रिटिश रॉक बैंड द पुलिस के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ अवॉर्ड शेयर किया. स्टीवर्ट कोपलैंड ने इस एल्बम मे रिकी के साथ सहयोग किया था. इस उपलब्धि के साथ, केज तीन ग्रैमी पुरस्कार पाने वाले अकेले इंडियन बन गए गए हैं.


इस कैटेगिरी में अन्य नॉमिनिज में क्रिस्टीना एगुइलेरा (एगुइलेरा), द चैनस्मोकर्स (मेमोरीज... डू नॉट ओपन), जेन इराब्लूम (पिक्चरिंग द इनविजिबल- फोकस 1), और निडारोसडोमेन्स जेंटेकोर एंड ट्रॉनडेहाइमसोलिस्टिन (तुवाह्युन - बीटिट्यूड्स फॉर ए वाउंडेड वर्ल्ड) थे. अपना थर्ड ग्रैमी अवॉर्ड जीतने के बाद, रिकी केज ने अपने काउंटरपार्ट के साथ तस्वीरें शेयर की और लिखा, "सुपर ग्रेटफुल, मेरा तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड." इवेंट के दौरान केज ट्रेडिशनल लुक में नजर आए. उन्होंने एक बंदगला सेट पहना था.


 






कंगना रनौत ने ट्वीट कर दी बधाई
रिकी केज ने देश को प्राउड फील कराया है ऐसे में हर भारतीय बेहद खुश है. बॉलीवुड सेलेब्स भी रिकी को बधाई दे रहे हैं. बी टाउन एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी ट्वीट कर रिकी को बधाई दी है. कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘बधाई हो सर.”


 






रिकी केज को पहले भी दो बार मिल चुके हैं ग्रैमी अवॉर्ड
इंडियन म्यूजिशियन ने 64 वें ग्रैमी अवार्ड्स 2022 में बेस्ट न्यू एज एल्बम कैटेगिरी में अपना दूसरा ग्रैमी जीता था. उन्होंने रॉक लेजेंड स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ उसी एल्बम के लिए पुरस्कार जीता था. 2015 में, उन्होंने विंड्स ऑफ संसार के लिए अपना पहला ग्रैमी जीता था. गाला अवॉर्ड सेरेमनी 6 फरवरी को लॉस एंजिल्स, संयुक्त राज्य अमेरिका में क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में आयोजित किये गये थे.


 


ये भी पढ़ें:-आखिर क्यों शाहरुख खान ने खुद को मान लिया था 'गे', कहा था- 'मैं जिन भी हीरोइनों के साथ...'