नई दिल्ली: पिछले साल जुलाई में जैसे ही अभिनेता इंदर कुमार की मौत की खबर से फिल्म इंडस्ट्री समेत पूरा देश शॉक्ड हो गया था. अब इंदर कुमार की मौत को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद हर कोई दंग है. दरअसल, पिछले साल 28 जुलाई को जब इंदर कुमार की मौत की खबर सामने आई थी तक बताया गया था कि वो काफी दिनों से बीमार हैं और अचानक उन्हें दिल का दौरान पड़ने से उनकी मौत हो गई. लेकिन अब जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि वो तो कुछ और ही इशारा कर रहा है.

बताया जा रहा है कि ये वीडियो इंदर के मरने से ठीक पहले का है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई कहा जा रहा है कि इंदर कुमार ने आत्महत्या की है. इस वीडियो में इंदर कुमार कहते दिख रहे हैं, ''सुसाइड करना चाहता हूं. जा रहा हूं बहुत दूर. इसका दोष मैं किसे दूं? या ना दूं. एक्टर बनने आया था. सिक्स पैक बनाए. मेरी अय्याशियों ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा. मुझे मुझसे छीन लिया. मुझसे कुछ सीख सकते हो तो सीखो. अगर तुम नहीं सीखे तो कल मेरी जगह तुम्हारे हाथ में भी मोबाइल होगा. तुम भी कल मौत को लेकर मैसेज छोड़ रहे होगे.'' इसके बाद इंदर अपनी मां और परिवार को याद करते हुए भी कुछ इमोशनल बाते कहते दिख रहे हैं.

बता दें कि इंदर कुमार ने मौत से करीब एक साल पहले साल 2016 में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली, जिसमें उनकी तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा था 'हैपीनेस' और इसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया. इसके बाद 27 जुलाई 2017 यानि मौत से एक दिन पहले इंदर ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था, 'पीस'. उनकी इस तस्वीर को देखने के बाद दावा किया जा रहा था कि इंदर को मौत का आभास पहले ही हो गया था.

हालांकि बता दें कि ये तस्वीरें वैरिफाइड एकाउंट से पोस्ट नहीं की गई थीं. इसके बाद भी उनकी मौत के बाद इन तस्वीरों को देखने के बाद कई तरह के अनुमान लगाए जा रहा थे. ऐसे में अब वायरल हो रहे इंदर के इस सेल्फ रिकॉर्डिड वीडियो ने सभी में एक बार फिर से बेचैनी पैदा कर दी है.

खैर इसके साथ ही आपको बता दें कि कई रिपोर्ट्स के अनुसार दावा किया जा रहा है कि इंदर का ये वीडियो आत्महत्या से जुड़ा नहीं, बल्कि उनकी आने वाली फिल्म का एक हिस्सा था.

इसे लेकर आज शाम चार बजे एक एक‌ प्रेस कॉनफ्रेंस भी होने वाली है.

बता दें कि इंदर कुमार ने बॉलिवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में फिल्म 'मासूम' से की थी. इंदर कुमार सलमान खान के करीबी दोस्त बताए जाते हैं. उन्होंने 'गजगामिनी', 'घूंघट', 'मां तुझे सलाम', 'कहीं प्यार न हो जाए', 'ये दूरियां' आदि फिल्मों में भी काम किया है. निधन से पहले वह अपनी अगली फिल्म 'फटी पड़ी है यार' की तैयारी में थे.

आपको बता दें कि इंदर कुमार एक रेप मामले की वजह से विवादों में भी आ चुके थे. उनपर 23 साल की एक लड़की से रेप का आरोप लगाया गया था. वर्सोवा पुलिस को दिए बयान में पीड़ित लड़की ने कहा था कि इंद्र कुमार ने उससे फिल्मों में लीड रोल दिलाने का वादा किया और अपने साथ अंधेरी के अपने फ्लैट में रहने को कहा. इसे कास्टिंग काउच का मामला बताते हुए उनपर 376 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था.