Inder Kumar Birth Anniversary: बॉलीवुड में समय-समय पर ऐसे एक्टर्स आते रहे हैं जो अपने दौर में बड़े स्टार्स को टक्कर देते रहे हैं. दिवंगत इंदर कुमार भी ऐसे ही एक्टर थे. इंदर कुमार बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के करीबी दोस्तों में शामिल थे. वहीं वे एक्टिंग और लुक्स के मामले में सलमान को टक्कर भी देते थे.
इंदर कुमार अब इस दुनिया में नहीं है. अगर वे जीवित होते तो 26 अगस्त को अपना 51वां जन्मदिन मनाते. हालांकि दुर्भाग्यवश उनका करीब सात साल पहले निधन हो गया था. 26 अगस्त को एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी है. ऐसे में हम आपको उनके बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.
छोटे पर्दे पर भी किया काम
इंदर कुमार का जन्म राजस्थान की राजधनी जयपुर में 26 अगस्त 1973 को हुआ था. इंदर ने बॉलीवुड के साथ ही छोटे पर्दे पर भी काम किया. वे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहिर का रोल निभा चुके थे. वहीं बॉलीवुड में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में आई फिल्म 'मासूम' से की थी. महेश कोठारे के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उन्होंने आयशा जुल्का के अपोजिट काम किया था.
सलमान खान के थे खास दोस्त
इंदर कुमार का बॉलीवुड में सबसे अच्छा रिश्ता सलमान खान संग था. दोनों एक दूसरे के खास दोस्त थे. बड़े पर्दे पर भी दोनों साथ नजर आए. इंदर ने सलमान खान के साथ 'तुमको न भूल पाएंगे' और 'वॉन्टेड' में काम किया था. इसके अलावा वे और भी कई फिल्मों में देखने को मिले थे.
हेलीकॉप्टर से गिरने पर हुआ था बड़ा हादसा
इंदर कुमार के साथ फिल्म मसीहा की शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया था. उन्होंने आने एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'शूटिंग के दौरान मैं हेलीकॉप्टर से गिर गया था. डॉक्टर ने मुझे तीन साल का बेड रेस्ट बोला था. डॉक्टर ने कहा था कि मैं अपने पैरों पर खड़ा हो पाऊंगा, इसकी उम्मीद कम है.'
रेप के आरोप में हुए थे अरेस्ट
इंदर कुमार को रेप के आरोप में पुलिस ने अरेस्ट भी किया था. उन्होंने बताया था कि, 'मेरी गिरफ्तारी के बाद मेरी बेटी बीमार पड़ गई थी. मेरी पत्नी ने जमानत के लिए कई लोगों से मदद मांगी. मेरे पास किराए का घर लेने तक के पैसे नहीं थे. ऐसे मुश्किल समय में डॉली बिंद्रा ने मेरी मदद की. उनके अलावा फिल्म इंडस्ट्री से किसी ने मुझे एक फोन भी नहीं किया.'
इंदर कुमार ने की थी तीन-तीन शादी
इंदर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे. उन्होंने एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन शादियां की थी. उनकी पहली शादी सोनल राजू करिया से 2003 में हुई थी. ये शादी एक साल भी नहीं टिकी. दूसरी शादी एक्टर ने 2009 में कमलजीत कौर से की थी. एक्टर की दूसरी शादी भी एक साल के अंदर ही टूट गई. इसके बाद उन्होंने साल 2013 में पल्लवी सराफ से तीसरी शादी की थी. बता दें कि इंदर का 28 जुलाई 2017 को हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें: पहनने को नहीं थे अच्छे कपड़े, चॉल में बीता बचपन, आज हैं इंडस्ट्री के टॉप फिल्ममेकर