देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में जश्न का माहौल रहा. आम लोगों से लेकर बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर देशभक्ति से भरपूर तस्वीरें, वीडियोज और पोस्ट शेयर किए. लेकिन जब भी देशभक्ति दिखाने का मौका आता है, विक्की कौशल कहां पीछे रहने वाले हैं. उनका जोश हमेशा हाई लेवेल पर होता है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. उनका ये अवतार पहली बार सामने आ रहा है.
विक्की कौशल ने इस वीडियो में वीणा पर 'ऐ वतन' सॉन्ग की ट्यून बजा रहे हैं. यह सॉन्ग साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'राज़ी' का है. इस फिल्म में विक्की कौशल और आलिया भट्ट लीड रोल में थे. इस वीडियो में विक्की कौशल काफी खूससूरती के साथ वीणा बजा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कुर्ता पजामा पहना हुआ है. विक्की कौशल को पहली बार वीणा बजाते हुए देख उनके फैन हैरान हैं और उनकी तारीफें कर रहे हैं.
यहां देखिए विक्की कौशल का वीडियो-
वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए विक्की कौशल ने लिखा,"ऐ वतन, वतन मेरे आबाद रहे तू!" इसके साथ ही उन्होंने वीणा सिखाने वाली मास्टर डा. राधिका वीणा साधिका का आभार भी व्यक्त किया. वहीं, डॉ. राधिका वीणा साधिका ने विक्की कौशल का ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया और लिखा,"बेहतरीन विद्यार्थी होने के लिए धन्यवाद विक्की कौशल."
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
इससे पहले विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर एक लहराते हुए तिरंगे का वीडियो शेयर किया. इसे इसके बैकग्राउंड में देशभक्ति म्यूजिक बज रहा है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "74वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं."
सुशांत भरते थे एक्स गर्लफ्रैंड के फ्लैट का EMI? किसका दावा सही, ED या अंकिता का? जानें