Athiya Shetty Trolls: एशिया कप के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया. भारत की जीत का पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है. हर कोई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और रवींद्र जड़ेजा (Ravinder Jadeja) की तारीफ कर रहा है. जहां हर कोई सारे खिलाड़ियों की तारीफ कर रहा है. वहीं केएल राहुल (KL Rahul) के जीरो पर आउट होने पर उनके फैंस नाराज हो गए हैं. वह अपना गुस्सा एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) पर निकाल रहे हैं. केएल राहुल के जीरो पर आउट होने पर अथिया शेट्टी को ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स दोनों की शादी पर कमेंट कर रहे हैं. इन दिनों दोनों शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.

केएल राहुल और अथिया शेट्टी लंबे समय के एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. उनकी शादी की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक इस पर चुप्पी साधी हुई है. भारत-पाकिस्तान के मैच में बैटिंग की शुरुआत में भारतीय टीम को थोड़ा स्ट्रगल करना पड़ा था. केएल राहुल पहली बॉल पर आउट हो गए थे. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर अथिया ट्रोल हो रही थीं. कई मीम्स वायरल होने लगे थे.

अथिया शेट्टी हुईं ट्रोलएक यूजर ने लिखा- सुनील शेट्टी-बोल पेंसिल, अथिया- पेंसिल, सुनील शेट्टी- तेरी शादी कैंसिल. एक यूजर ने लिखा- केएल राहुल का करियर अथिया शेट्टी के एक्टिंग करियर की तरह बनता जा रहा है. एक यूजर ने लिखा- सुनील शेट्टी ने अथिया को कॉल किया... सुनील- बेटा, क्या तुम राहुल को लेकर श्योर हो?

बता दें केएल राहुल और अथिया रिलेशनशिप पहले अपने रिलेशनशिप को सभी से छुपाते नजर आते थे मगर अब उन्होंने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है. वह आए दिन साथ में रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में अथिया ने केएल राहुल की कैप पहने हुए फोटो शेयर की थी जिस पर उन्होंने कमेंट किया था.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri News: एक स्टार जो इस मामले में है सबसे आगे, पवन सिंह, रवि किशन, निरहुआ और खेसारी लाल यादव अभी पीछे

Bharti Singh On Work After Baby: बेटे को छोड़कर काम पर जाने को लेकर बोलीं भारती सिंह, 'नहीं होता Guilty महसूस'