टीम इंडिया ने दुबई में पाकिस्तान को रोमांचक टी20 फाइनल में पांच विकेट से हराकर अपना नौवां एशिया कप खिताब अपने नाम कर लिया. इसी के साथ पूरा देश भारतीय क्रिकेट टीम की जीत से झूम उठा. बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा के तमाम सितारे भी पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न मना रहे हैं. इन स्टार्स ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर भारतीय टीम की जमकर तारीफ़ की और इस जीत की बधाई भी दी.
अमिताभ बच्चन ने भारत की जीत पर की पोस्टअमिताभ बच्चन ने पोस्ट करके पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर के एक कमेंट पर चुटकी ली. बिग बी ने अपनी पोस्ट में लिखा, "जीत गया !! .. अच्छा खेला 'अभिषेक बच्चन' .. इधर जबान लड़खड़ाई, और इधर, बिना बैटिंग बॉलिंग फील्डिंग किए, लड़खड़ा दिया दुश्मनों को. जय हिन्द ! जय भारत ! जय माँ दुर्गा !!!!"
विजय देवरकोंडा ने भारत की जीत का मनाया जश्नविजय देवरकोंडा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर टीवी पर मैच देखते हुए एक क्लिप शेयर की और तिलक वर्मा की तारीफ़ करते हुए लिखा, "इंडियाआआआआआ. हमारे लड़के ने कमाल कर दिया."
प्रीति ज़िंटा ने जीत के लिए टीम इंडिया को दी बधाईप्रीति ज़िंटा ने लिखा, "वाह!!! क्या खेल था. एशिया कप जीतने के लिए टीम इंडिया को बधाई! इस रोमांचक जीत के लिए तिलक, शिवम और कुलदीप को धन्यवाद टिंग! इंडिया वर्सेस पाक."
रितेश देशमुख ने यूं दी टीम इंडिया को बधाई रितेश देशमुख ने भारत को जीत की बधाई देते हुए पोस्ट में लिखा, "माथे पर तिलक!!! जय हिंद।"
ममूटी भी टीम इंडिया की जीत से झूमेमॉलीवुड के मेगास्टार ममूटी ने भी टीम इंडिया की जीत पर खुशी जताई. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "टीम इंडिया ने एशिया कप सिर्फ़ जीता ही नहीं, बल्कि उस पर कब्ज़ा भी कर लिया. बिना एक भी हार के चैंपियन. बेहद शानदार!"
विवेक ओबेरॉय ने टीम इंडिया के जुझारूपन की तारीफ़ कीअभिनेता विवेक ओबेरॉय ने टीम के जुझारूपन की तारीफ़ करते हुए लिखा, "सामने कोई भी हो, भारत तिलक लगाकर ही घर भेजेगा. इस तरह का मैच हमें याद दिलाता है कि इंडिया क्यों मजबूत है, कुलदीप को उनके 4 विकेटों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने इस मैच का रुख पलट दिया और टिलक का क्या 50 रन था! बेहद खूबसूरत लोग. एशिया चैंपियनंस होने पर गर्व है!"