नई दिल्ली: तीन दशक से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड में काम कर रहे और साल 2014 में सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म में नजर आ चुके अभिनेता मोहनीश बहल ने कहा है कि उन्हें करीब दो सालों से फिल्मोें में काम नहीं मिल रहा है. साल 2014 की फिल्म 'जय हो' के बाद बड़े पर्दे से दूर रहने का कारण पूछे जाने पर मोहनीश ने कहा, "नहीं, मैं पर्दे से दूर होने की योजना नहीं बना रहा हूं, बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री मुझे इससे दूर कर रही है. मुझे कोई अच्छा काम नहीं मिल रहा, जिसमें मैं काम कर सकूं." बॉलीवुड में तीन दशक तक राज कर चुके मोहनीश को 'मैंने प्यार किया', 'बागी', 'राजा हिंदुस्तानी', 'कहो ना प्यार है', 'अस्तित्व', 'फोर्स' और 'जय हो' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है. 55 साल के हो चुके मोहनीश से जब यह पूछा गया कि काम न मिलने की वजह कहीं उनकी उम्र तो नहीं है? तो इस पर उन्होंने कहा, "नहीं, मुझे नहीं लगता कि इसके पीछे उम्र कोई कारण है. मैं समझता हूं कि हर अभिनेता का करियर ऊपर-नीचे होता रहता है.” उन्होंने आगे कहा, “खुद के बारे में मैं नहीं कह सकता कि फिल्मों में मुझे काम क्यों नहीं मिल रहा है, लेकिन यहां मैं यह बात जरूर कहूंगा कि फिल्मों की संख्या भी तेजी के साथ घटी है. मेरे पास इस बारे में कोई सही आंकड़ा तो नहीं है, लेकिन यदि कम फिल्में बनती हैं तो जाहिर तौर पर सभी कलाकार के पास कम काम होता है." मोहनीश इस समय 'होशियार..सही वक्त, सही कदम' नामक टीवी शो की मेजबानी कर रहे हैं, जो एंडटीवी पर प्रसारित होता है. वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें फिल्मों में न सही, टीवी पर कुछ अच्छा काम मिलता रहता है.ल मोहनीश के साथ यह समस्या भी है कि भूमिका और स्क्रिप्ट अच्छी न होने पर वह उसे ठुकरा देते हैं. वह अपने करियर का श्रेय राजश्री प्रोडक्शंस को देते हैं.