Ileana D’Cruz Pregnant: इलियाना डिक्रूज ने पिछले महीने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस करके सभी को चौंका दिया था. इसके बाद वह अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी की झलकियां शेयर करती रही हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने पहली बार अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं.

इलियाना ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते शेयरी की वीडियो36 साल की एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने पेट डॉग के साथ बिस्तर पर आराम करती नजर आ रही हैं. वह कॉफी की चुस्कियां लेते हुए गाउन पहने नजर आईं. वीडियो में इलियाना ने अपने बेबी बंप की झलक भी दिखाई और वीडियो को कैप्शन दिया, "जिंदगी हाल ही में."

इलियाना ने अपनी प्रेग्नेंसी क्रेविंग्स की दी थी झलककुछ हफ़्ते पहले, इलियाना ने अपनी प्रेग्नेंसी क्रेविंग्स की एक झलक शेयर की थी और अपनी बहन द्वारा बनाए गए केक की एक तस्वीर पोस्ट की थी. बता दें कि पिछले साल दिसंबर में इलियाना को एक आईवीएफ अस्पताल से बाहर निकलते देखा गया था, जिसने सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलों को हवा दे दी थी. हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक अपने होने वाले बच्चे के पिता की आइडेंटीटी या उसकी प्रेग्नेंसी नेचर का खुलासा नहीं किया हा.

इलियाना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर रही हैं काफी प्राइवेटइससे पहले ऐसी अटकलें थीं कि इलियाना को कथित तौर पर कैटरीना कैफ के भाई और लंदन बेस्ड मॉडल सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल में फिर से प्यार मिला है. दोनों न्यूली वेड कैटरीना और विक्की के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाने गए थे. हालांकि इनके रोमांटिक रिश्ते की कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.इलियाना इससे पहले फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन के साथ काफी सालों तक रिलेशनशिप में थीं. वह शुरू से ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर बेहद प्राइवेट रही हैं.

ये भी पढ़ें: -'करियर का सबसे अलग रोल,' आयुष्मान खुराना ने 'आर्टिकल 15' के किरदार को बताया सबसे खास