Ileana Dcruz Postpartum Depression: इलियाना डिक्रूज पिछले साल मां बनी हैं. उन्होंने 1 अगस्त, 2023 को एक बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम उन्होंने कोआ फिनिक्स डोलन रखा है. बेबी डिलीवरी के बाद एक्ट्रेस अब डिप्रेशन से जूझ रही हैं. इस बाता का खुलासा खुद इलियाना ने किया है कि वे पोस्टपार्टम डिप्रेशन का सामना कर रही हैं. उन्होंने ये भी बताया है कि कैसे जिंदगी के इस मोड़ पर उनके पार्टनर उनके साथ हैं और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.


टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इलियाना ने अपने पोस्टपार्टम डिप्रेशन का खुलासा किया. उन्होंने कहा- 'मां का गिल्ट में रहना जैसा टॉपिक बहुत रियल हैं. मुझे याद है मैं अपने कमरे में थी और रोने लगी. मेरे पार्टनर ने मुझसे पूछा कि क्या हुआ तो मैंने उससे कहा कि मुझे पता है कि यह वाकई में बेवकूफी भरा लगता है लेकिन मेरा बेटा दूसरे कमरे में सो रहा है और मुझे उसकी याद आ रही है.'






'मैं शुक्रगुजार हूं कि माइक...'
इलियाना आगे कहती हैं, 'तो बच्चा होने के बाद आप इन गहरे इमोशन्स से गुजरते हैं . अभी भी इससे गुजर रही हूं. मैं शुक्रगुजार हूं कि माइक (माइकल डोलन) इतने अमेजिंग पार्टनर हैं. मुझे उसे चीजें समझाने की जरूरत नहीं है. वे मुझे ब्रेक दिलाते हैं और बच्चे की देखभाल करते हैं.' इलियाना ने आगे ये भी बताया कि कैसे माइकल पहले दिन उनके साथ हैं और प्रेगनेंसी के दौरान भी उन्होंने इलियाना का काफी ख्याल रखा.


'मैं इस चीज के साथ कंफर्टेबल नहीं हूं कि...'
इलियाना ने आगे ये भी कहा कि जब उन्होंने अपने रिलेशनशिप को रिवील किया तो लोगों ने जिस तरह से रिएक्ट किया वह उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया. इलियाना ने कहा- 'मेरे बारे में जो भी कहा जाएगा मैं उसे हैंडल कर सकती हूं लेकिन मैं इस चीज के साथ कंफर्टेबल नहीं हूं कि लोग मेरे पार्टनर और मेरी फैमिली के बारे में बेकार की बातें करें. '


ये भी पढे़ें: साउथ डेब्यू करने जा रहीं जाह्ववी कपूर ने मां श्रीदेवी से किया खुद को कंपेयर, कहा- 'लोग उन्हें तोता कहते थे और अब मैं...'