Ileana D'Cruz shares a emotional Post: हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. 1 अगस्त 2023 को वो एक बेटे की मां बनी हैं और फिलहाल अपना मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. इलियाना ने अपने हाल ही के पोस्ट में कुछ ऐसी बातें शेयर की जिससे फैंस को चिंता होने लगी. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्टमार्टम डिप्रेशन के बारे में कुछ खुलासे किए हैं और बताया है कि अब उनकी लाइफ किस तरह से बदल गई है.


इलियाना डिक्रूज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सादगी से भरी तस्वीर शेयर की है जिसमें वो काफी मायूस सी नजर आईं. इसमें उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखा और बताया कि मां बनने के बाद उनकी जिंदगी में क्या-क्या बदलाव आए और अब वो कैसी हैं.


इलियाना डिक्रूज को क्या हुआ है?


इलियाना डिक्रूज ने एक तस्वीर शेयर की है जिसके कैप्शन में लंबा पोस्ट लिखा है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें खुद के लिए समय नहीं मिल पाता है और उनकी लाइफ किस स्थिति से गुजर रही है. इलियाना के पोस्ट में लिखा है, 'Hi...तब से मैंने अपनी कोई तस्वीर नहीं ली या कुछ भी पोस्ट भी नहीं किया. काफी समय हो चुका है, एक मां होने और घर संभालने के बीच मुझे खुद के लिए समय नहीं मिल पाता है.'






इलियाना ने आगे लिखा, 'मैं काफी पीजे में रहती हूं और अपने बालों को अपने मंचकिन के नाजुक हाथों से दूर रखने के लिए मैं एक गंदी बदसूरत मॉम बन जाती हूं. इसलिए सेल्फी के लिए पाउट बनाने का आइडिया असल में मेरे दिमाग में नहीं आता है. सच्चाई ये है कि कुछ दिन असल में बहुत कठिन रहे हैं. नींद पूरी नहीं होती. मैं शिकायत नहीं करने की कोशिश नहीं कर रही क्योंकि मेरा प्यारा बच्चा जो मेरे लिए सबसे अहम है. लेकिन हम पोस्टपार्टम डिप्रेशन पर खुलकर बात नहीं करते हैं. जो सच है और एक तरह से काफी अलग अहसास देने वाला है.'


इस पोस्ट में इलियाना ने ये भी बताया कि वो खुद को इन परेशानियों से बाहर निकालने के क्या-क्या करती हैं. वो हर रोज 30 मिनट एक्सरसाइज करती हैं, 5 मिनट शॉवर लेती हैं और उसके बाद अपनी डाइट को परफेक्ट रखने के लिए हेल्दी चीजें खाती-पीती हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि अब वो अपने लिए समय निकाल रही हैं तो उन्हें अंदर से खुशी का अनुभव हो रहा है.


यह भी पढ़ें: अनंत-राधिका के प्री वेडिंग जश्न में चार-चांद लगाने जामनगर पहुंचे दिलजीत दोसांझ, रेड पगड़ी और व्हाइट कुर्ते में लगे डैपर