Ileana D'cruz On Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D'cruz) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जहां वो हर दिन फैंस को अपनी जर्नी दिखा रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इस जर्नी में आ रही नई परेशानी यूजर्स के सामने रखी है. जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे.


प्रेग्नेंसी में इलियाना को हुई ये परेशानी


दरअसल ये पोस्ट इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम थ्रेड पर शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा - “मैं सोच रही थी कि मैं एक खूबसूरत गर्भवती मां बनूंगी. लेकिन सच्चाई ये हैं कि मैं एक रोली पॉली बॉल हूं और मेरे मैन को मुझे बिस्तर पर चढ़ने में मदद करने के लिए धक्का देना पड़ता है..”



बढ़े हुए वजन पर इलियाना ने कही थी ये बात


वहीं इससे पहले इलियाना ने अपने आस्क मी सेशन में प्रेग्नेंसी में बढ़ रहे वजन को लेकर बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि, इसको लेकर मैं कभी-कभी अच्छा फील नहीं करती, लेकिन जो मेरा सपोर्ट सिस्टम है वो मुझे ये याद दिलाते रहते हैं कि अब मेरे अंदर एक छोटे बच्चा बन रहा है. हालांकि इस वक्त में भी  बहुत से लोग  आपके वजन को लेकर कमेंट करते हैं. ऐसे में वो बाते आपके दिमाग में रह जाती है.


एक्ट्रेस ने मां बनने का बताया वरदान


वहीं अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक बार एक ब्लर फोटो शेयर कर इलियाना ने प्रेग्नेंसी पर एक नोट भी लिखा था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि – “ प्रेग्नेंट होना एक बहुत ही खूबसूरत वरदान है…मैंने नहीं सोचा था कि मैं इतनी भाग्यशाली हो पाऊंगी कि मुझे कभी इसका अनुभव होगा.. मैं जल्द ही आपसे मिलने वाली हूं..” 


बता दें कि कुछ दिन पहले ही इलियाना ने अपने पार्टनर फेस रिवील किया था. अपने बॉयफ्रेंड के साथ कुछ फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था - 'डेट नाइट'.  इन तस्वीरों में वो बॉयफ्रेंड कंधे पर सिर रखकर सेल्फी लेती हुई नजर आई थीं.


यह भी पढ़ें-कभी ट्विंकल खन्ना पर लट्टू होते थे शाहिद कपूर, होटल में एक्ट्रेस को देखते ही करने लगते थे ये काम