IIFA Utsavam 2024: अबू धाबी के यस द्वीप में आईफा अवॉर्ड 2024 की शुरुआत हो चुकी है. इवेंट के पहले दिन उत्सव समारोह में साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्रीस से लेकर बॉलीवुड सिनेमा के तमाम सितारों ने शिरकत की. बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय भी अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ IIFA उत्सवम 2024 में शामिल हुईं.ऐश्वर्या ने IIFA उत्सवम 2024 में पोन्नियिन सेलवन: II के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है. वहीं इस दौरान पैप्स ने ऐश्वर्या से उनकी बेटी आराध्या को लेकर सवाल पूछा तो एक्ट्रेस ने ऐसा जवाब दिया कि अब ये वायरल हो रहा है.
ऐश्वर्या-आराध्या ने अपनी बॉन्डिंग से बनाया दीवानाबता दें IIFA उत्सवम 2024 में ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या बच्चन ने लोगों को अपनी बॉन्डिंग से दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. ऐश्वर्या और आराध्या इस दौरान अपने ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट के साथ फैशन गोल सेट करती नजर आईं. एवरग्रीन दिवा, ऐश्वर्या इवेंट में गोल्ड डिटेलिंग वाला एक शानदार स्ट्रक्चर्ड केप-स्टाइल गाउन पहने नजर आई थीं. वहीं अपनी खूबसूरत मां की तरह, आराध्या बच्चन ने भी व्हाइट ब्लेज़र में लाइमलाइट बटोर ली. एक्ट्रेस की लाडली ने इसे ब्लैक पैंट के साथ पेयर किया था और अपने मेकअप को सिंपल रखा था. जैसे ही इवेंट से ऐश्वर्या और आराध्या की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं, लोगों ने उनके फैशन की तारीफ करना शुरू कर दिया.
ऐश्वर्या ने बेटी को लेकर पूछे सवाल पर पत्रकार की बोलती की बंद IIFA उत्सवम 2024 में ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन के शानदार आउटफिट्स की चर्चा के बीच, इस इवेंट में कुछ ऐसा हुआ जो कई लोगों का ध्यान खींच रहा है. बता दें, जब मां-बेटी की जोड़ी पैपराज़ी के लिए पोज़ दे रही थी, तभी एक रिपोर्टर ने ऐश्वर्या से उनकी बेटी के बारे में एक सवाल पूछा. रिपोर्टर ने कहा, "वह (आराध्या) हमेशा आपके साथ है, वह बेस्ट से सीख रही है!" हालांकि, रिपोर्टर का सवाल पूरा होने से पहले ही ऐश्वर्या ने पत्रकार को टोकते हुए कहा, "वाह!! वह मेरी बेटी है, वह हमेशा मेरे साथ है." ऐश्वर्या का ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ऐश्वर्या अक्सर बेटी के साथ करती हैं इवेंट अटैंडबता दें कि आराध्या को अक्सर इस साल की शुरुआत में कान्स फिल्म फेस्टिवल और पेरिस फैशन वीक सहित हाई-प्रोफाइल इवेंट में अपनी मां ऐश्वर्या के साथ देखा गया है. दोनों के बीच गहरा रिश्ता है, ऐश्वर्या अक्सर अपने वर्क कमिटमेंट के लिए आराध्या को साथ लाती हैं.
ऐश्वर्या के अभिषेक संग तलाक के फैले हुए हैं रूमर्सइन सबके बीच ऐश्वर्या राय के बच्चन परिवार के साथ अनबन के रूमर्स भी काफी टाइम से फैले हुए हैं. दरअसल ये अफवाहें और तेज तब हुईं तब ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों अलग-अलग अंबानी फैमिली की शाजी में पहुंचे थे. हालांकि बाद में अभिषेक ने एक इवेंट में सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए कहा था कि वे अभी भी शादीशुदा हैं.