Shah Rukh Khan Performance At IIFA: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स इस बार भारत में ही होस्ट किया गया था. 8 और 9 मार्च को जयपुर में हुए इस शानदार इवेंट में जहां विनर्स को अवॉर्ड से नवाजा गया वहीं फिल्मी हस्तियों ने दमदार परफॉर्मेंस से शाम को और भी हसीन बना दिया. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का IIFA में जलवा रहा. सुपरस्टार ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देकर सभी का दिल जीत लिया.
IIFA में शाहरुख खान ने अपने 18 साल पुराने आईकॉनिक सॉन्ग 'दर्द-ए-डिस्को' पर शानदार परफॉर्मेंस दी. 59 साल की उम्र में रिप्ड बॉडी (Ripped Body) के साथ जिस एनर्जी के साथ किंग खान ने डांस किया, उसने फैंस का दिल जीत लिया. 'दर्द-ए-डिस्को' पर शाहरुख खान का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर फैंस जमकर तारीफें कर रहे हैं.
'दर्द-ए-डिस्को' पर शाहरुख खान का डांस वीडियो वायरल'दर्द-ए-डिस्को' पर शाहरुख खान का डांस वीडियो शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा- 'भाई लगभग 18 साल बाद दर्द-ए-डिस्को पर डांस कर रहे हैं और अभी भी माहौल को जिंदा रखे हुए हैं.' दूसरे ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- 'शाहरुख खान 18 साल बाद दर्द-ए-डिस्को पर डांस करते हुए, उफ्फ.'
शाहरुख और माधुरी ने एक साथ किया डांसशाहरुख खान ने IIFA में माधुरी दीक्षित के साथ भी डांस किया. उन्होंने फिल्म 'दिल तो पागल है' के पॉपुलर गाने 'चक धूम धूम' पर परफॉर्म किया. इस दौरान जहां ब्लैक कलर की साड़ी पहने माधुरी बेहद खूबसूरत दिख रही थीं, तो वहीं गोल्डन शिमरी शर्ट में शाहरुख भी बेहद डैशिंग लग रहे थे.
इन गानों पर भी झूमे शाहरुख खानइसके अलावा शाहरुख खान 'पठान' के टाइटल ट्रैक 'झूमे जो पठान', 'छैया-छैया' और 'बादशाह ओ बादशाह' पर भी झूमते नजर आए. किंग खान की सभी डांस परफॉर्मेंस ने फैंस को इंप्रेस कर दिया है और उनके वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
इन सेलेब्स ने भी दी डांस परफॉर्मेंसशाहरुख खान के अलावा कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर और कृति सेनन ने भी IIFA में परफॉर्म किया. वहीं करीना कपूर अपने दादा राज कपूर के अवतार में नजर आईं और लीजेंड एक्टर के पॉपलर गानों पर डांस करती भी दिखीं.
ये भी पढ़ें: विजय वर्मा से ब्रेकअप के बाद 'लेडी ड्रैकुला' बनीं तमन्ना भाटिया, श्रद्धा कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन