IIFA 2025: इस साल, इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड (आईफा) अपनी सिल्वर जुबली मनाएगा.  25वां आईफा पुरस्कार राजस्थान की पिंक सिटी यानी जयपुर में होगा. दो दिन के इवेंट में बी टाउन के तमाम सितारे मौजूद रहेंगे.आईफा अवार्ड्स 8 मार्च (डिजिटल अवार्ड्स) और 9 मार्च (मेन इवेंट) को होंगे. चलिए यहां जानते हैं इस प्रेस्टिजियस इवेंट में इस बार बॉलीवुड के कौन से बड़े सितारे परफॉर्म करेंगे और शो को होस्ट कौन करेगा. साथ ही ये भी जानते हैं कि इस बार आईफा 2025 में किसे किसे नॉमिनेशन मिला है?

आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स को होस्ट कौन करेंगे? IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स को, विजय वर्मा, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना होस्ट करेंगे. इस इवेंट में ओटीटी की बेस्ट फिल्म, सीरीज और डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म्स पर बेस्ट कंटेंट को अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इस बार कुछ एडिशनल कैटेगिरीज में बेस्ट रियलिटी और नॉन स्क्रिप्टिड सीरीज, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री/डॉक्यू फिल्म, और बेस्ट म्यूजिक/साउंडट्रैक को शामिल किया गया है.

आईफा 2025 के मेन इवेंट्स के होस्ट कौन होंगे? 9 मार्च को होने वाले आईफा के मेन इवेंट के होस्ट कार्तिक आर्यन और करण जौहर होंगे. यह अवॉर्ड नाइट पर  बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट परफॉर्मेंस इन द लीडिंग रोल (मेल एंड फीमेल), बेस्ट परफॉर्मेंस इन ए सपोर्टिंग रोल (मेल एंड फीमेल), बेस्ट परफॉर्मेंस इन ए निगेटिव रोल, म्यूजिक डायरेक्टशन और प्लेबैक सिंगर (मेल एंड फीमेल) सहित कई कैटेगिरी में अवॉर्ड दिए जाएंगे.

IIFA अवार्ड्स 2025 में कौन-कौन से सितारे करेंगे परफॉर्मIIFA अवार्ड्स 2025 में कई सुपरस्टार अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद लगाएंगे. इनमें शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान और शाहिद कपूर सहित कई स्टार्स शामिल हैं. वहीं मीका सिंह और नोरा फतेही IIFA डिजिटल अवार्ड्स में परफॉर्म करेंगे.

बेस्ट पिक्चर-बेस्ट डायरेक्ट कैटेगिरी में किसे मिला नॉमिनेशन? IIFA अवार्ड्स 2025  के मेन इवेंट के लिए नॉमिनेशन लिस्ट में बेस्ट पिक्चर कैटेगिरी में लापता लेडीज, किल, आर्टिकल 370, स्त्री 2 - सरकटे का आतंक, शैतान और भूल भुलैया 3 शामिल हैं. वहीं बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगिरी में किरण राव (लापता लेडीज़), निखिल नागेश भट्ट (किल), अमर कौशिक (स्त्री 2 - सरकटे का आतंक), सिद्धार्थ आनंद (सेनानी), आदित्य सुहास झाम्बले (आर्टिकल 370), अनीस बज़्मी (भूल भुलैया 3) शामिल हैं.

बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का किसे मिला नॉमिनेशन? वहीं बेस्ट एक्टर (फीमेल) कैटेगिरी के नॉमिनेशन में नितांशी गोयल (लापता लेडीज़), आलिया भट्ट (जिगरा), यामी गौतम (आर्टिकल 370), कैटरीना कैफ (मेरी क्रिसमस), श्रद्धा कपूर (स्त्री 2 - सरकटे का आतंक) शामिल हैं. जबकि बेस्ट एक्टर (मेल) कैटेगिरी में स्पर्श श्रीवास्तव (लापता लेडीज़), राजकुमार राव (श्रीकांत), कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3), अभिषेक ए बच्चन (आई वांट टू टॉक) अजय देवगन (मैदान) के नाम शामिल हैं.

बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल में इन्हें मिला नॉमिनेशनइनके अलावा बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिग रोल (फीमेल) कैटेगिरी में छाया कदम (लापता लेडीज़), विद्या बालन (भूल भुलैया 3), जानकी बोदीवाला (शैतान), प्रियामणि (आर्टिकल 370), ज्योतिका (श्रीकांत) का नॉमिनेशन मिला है. वहीं बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (मेल) कैटेगिरी में रवि किशन (लापता लेडीज), अभिषेक बनर्जी (स्त्री 2 - सरकटे का आतंक), फरदीन खान (खेल खेल में), राजपाल यादव (भूल भुलैया 3), मनोज पाहवा (जिगरा) को नॉमिनेशन हासिल हुआ है.

बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल कैटेगिरी में राघव जुयाल (किल), आर. माधवन (शैतान), गजराज राव (मैदान), विवेक गोम्बर (जिगरा) और अर्जुन कपूर (सिंघम अगेन) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Oscars 2025 Live: बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर 'कॉन्क्लेव' ने जीता, अनोरा को मिला बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड