मुंबई : न्यूजर्सी में IIFA अवार्ड्स के दौरान परिवारवाद विवाद को बढ़ावा देने वाले बयान के कारण फिल्मकार करण जौहर, अभिनेता वरुण धवन और सैफ अली खान सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए हैं. ट्विटर से जुड़े लोगों ने इसे निराशाजनक बताया. IIFA शो के मेजबान करण और सैफ ने इस विवादित मुद्दे को उछालने में कसर नहीं छोड़ी थी, गौरतलब है कि फिल्म 'क्वीन' की अभिनेत्री कंगना ने उनके (करण) चैट शो 'कॉफी विद करण' में उन्हें परिवारवाद का ध्वजवाहक यानी परिवारवाद को बढ़ावा देने वाला कहा था. जब मेटलाइफ स्टेडियम के मंच पर वरुण फिल्म 'ढिशूम' के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार का पुरस्कार लेने पहुंचे तो सैफ ने मजाक में कहा कि वह (वरुण) फिल्म उद्योग में आज इस मुकाम पर अपने पिता की वजह से हैं. सैफ ने चुटकी लेते हुए कहा, "तुम यहां अपने पापा की वजह से हो." वरुण भी नहीं चूके और उन्होंने भी कह दिया, '..और आप यहां अपनी मम्मी (शर्मिला टैगोर) की वजह से हैं." इस पर करण ने तुरंत कहा, "मैं यहां अपने पापा (दिवंगत फिल्मकार यश जौहर) की वजह से हूं." फिर तीनों ने एक साथ कहा, "परिवारवाद ने मचाई धूम."
करण, वरुण और सैफ ने उड़ाया कंगना का मजाक, अब हो रही है तीनों की आलोचना
एजेंसी | 17 Jul 2017 08:16 PM (IST)