Ideas of India Summit 2023: शनिवार को एबीपी नेटवर्क के प्रोग्राम आइडिया ऑफ इंडिया समिट 2023 के दूसरे दिन हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस कृति सेनन मौजूद रहीं. इस बीच कृति सेनन ने अपनी सुपरहिट फिल्म मिमी को लेकर खास बात की है. इस कार्यक्रम के दौरान कृति सेनन ने बताया कि मिमी में 15 किलो वजन बढ़ाने के वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 


'मिमी' का रोल नहीं था आसान


एक्ट्रेस ने मिमी के रोल के लिए काफी काम किया था. एक्ट्रेस ने कहा है कि- 'मैंने फिल्म के लिए 15 किलो कम किया था. इस दौरान उन्हें काफी परेशानी होने लगी. मेरे पैर में परेशानी होने लगी थी. जैसे ही फिल्म खत्म हुई, लॉकडाउन लग गए. फिर मैंने ऑनलाइन ट्रेनर से मिली जिन्होंने फोर्स किया और मैं वर्कआउट कर खुद को फिट रखा. लॉकडाउन के दौरान मैंने अपने घर में रह कर वर्चुएली ट्रेनिंग लेकर मैंन अपनी फिट टू फैट जर्नी को स्टार्ट किया, लकी रहीं कि घर बैठे मैंने अपना वजन कम कर लिया और खुद को फिट कर लिया. मालूम हो कि फिल्म मिमी कृति सेनन के फिल्मी करियर की सबेस शानदार फिल्म में से एक हैं, जिसने कृति के फिल्मी करियर को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया है.






'मिमी' मेरे लिए एक प्लेटफॉर्म था: कृति सैनन


कृति सेनन ने कहा एक एक्टर के तौर पर काम हमेशा चैलेंजिंग होता है. मिमी जैसे रोल को करना हमेशा से खुशी देता है. ये एक ऐसा किरदार था, जिसमें रेंज थी. यह फिल्म एक सपनो भरे लड़की की कहानी थी. यह रोल उस लड़की की कहानी जिसे प्लेटफॉर्म मिलता है तो वह जंग जीत लेती है. मिमी भी मेरे लिए एक प्लेटफॉर्म था.


यह भी पढ़ें-Alia Bhatt की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को पूरा हुआ एक साल, एक्ट्रेस ने संजय लीला भंसाली के साथ व्हाइट में ट्विनिंग कर मनाया जश्न