सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान उन स्टारकिड्स में से एक हैं जो हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा इब्राहिम के पर्सनल लाइफ की चर्चा होती है. अक्सर खबरें आती हैं कि वो पलक तिवारी को डेट कर रहे हैं. दोनों को साथ में हैंकआउट करते हुए भी स्पॉट किया जाता है.
लेकिन आपको बता दें पलक नहीं बल्कि बॉलीवुड की एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिनसे इब्राहिम को पहला प्यार हुआ था. आपको बता दें इस हसीना के संग इब्राहिम के पापा सैफ अली खान 16 साल पहले रोमांटिक फिल्म में काम भी कर चुके हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि इब्राहिम की गिनती न्यू जेनरेशन के उभरते सितारों में होती है.
पलक संग किए जाते हैं स्पॉट
इब्राहिम न सिर्फ अपने पेरेंट्स की विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपना अलग नाम बनाना चाहते हैं. इब्राहिम को अक्सर श्वेता तिवारी की बेटी पलक के संग स्पॉट किया जाता है. दोनों अक्सर यही कहते हैं कि बहुत अच्छे दोस्त हैं.
पेरेंट्स हैं काफी पॉपुलर
लेकिन क्या आपको पता है इब्राहिम की पहली क्रश कौन थीं. फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में इब्राहिम ने बताया कि जब वो बहुत छोटे थे तब उन्हें समझ में आया कि उनके पेरेंट्स काफी पॉपुलर हैं. उन्होंने कहा कि उस दौरान वो महज 8 साल के ही थे. इब्राहिम ने आगे कहा कि मेरे पापा उन दिनों यूके में 'लव आज कल' की शूटिंग कर रहे थे.
दीपिका पादुकोण पर था क्रश
बहुत ही शानदार फिल्म थी वो. मैंने उस दौरान दीपिका पादुकोण को देखा और उन पर मुझे पहला क्रश हो गया. बता दें पलक और इब्राहिम के अफेयर की खबरें लंबे वक्त से सुर्खियों में हैं. पब्लिक प्लेस पर भी अक्सर दोनों साथ दिखते हैं. रिपोर्ट की मानें तो दोनों साथ में गोवा और मालदीव में वेकेशन पर भी जा चुके हैं. लेकिन इब्राहिम से जब भी पलक के बारे में पूछा जाता है तो वो कहते हैं कि वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त है. वो बहुत प्यारी है. बस इतना ही.
ये भी पढ़ें:-चलती ट्रेन से कूदी ये बॉलीवुड की ये हसीना, हुआ बुरा हाल, टूटी हड्डी पसली, सिर में आई गहरी चोट