सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान की फिल्म 'सरजमीन' जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. इस फिल्म को मिक्स रिएक्शन मिल रहा है. लेकिन, दर्शक इब्राहिम की एक्टिंग को खूब पसंद कर रहे हैं. ऐसे में फैंस इब्राहिम की लव लाइफ से लेकर उम्र तक सब कुछ जानने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं.

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान का जन्म मुंबई में 5 मार्च 2001 में हुआ था. इब्राहिम अभी 24 साल के हैं. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है. उसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से फिल्म निर्माण में स्नातक की डिग्री ली.

पलक संग इब्राहिम की खास है बॉन्डिंग

ऐसी अफवाहें हैं कि इब्राहिम अली खान टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के संग रिलेशनशिप में हैं. कई बार दोनों को साथ हैंगआउट करते हुए देखा जाता है. बता दें किसी भी स्पेशल इवेंट में इब्राहिम अक्सर पलक को चियर करते हुए नजर आते हैं.

दोनों एक-दूसरे को बताते हैं अच्छा दोस्त

अक्सर सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो और वीडियो वायरल होती रहती है. लेकिन, दोनों ने अपने रिश्ते को कभी ऑफिशियल नहीं किया और हमेशा एक-दूसरे को अच्छा दोस्त ही बताया है. इब्राहिम अली खान ने जब जीक्यू को इंटरव्यू दिया था तो उनसे उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल पूछे गए थे.

कैसे बॉयफ्रेंड हैं इब्राहिम?

एक्टर से पूछा गया था कि वो कैसे बॉयफ्रेंड हैं तो इब्राहिम ने बिना देर किए हुए इसका जवाब दिया था. इब्राहिम ने कहा,'मैं बहुत केयरिंग हूं, मैं बाउंड्री क्रॉस नहीं करता हूं और पजेसिव नहीं हूं. मैं ज्यादा सवाल नहीं पूछता हूं और स्पेस भी देता हूं.'

उन्होंने कहा कि एक्टर के रूम में रिश्ते में होना नॉर्मल डेटिंग के अनुभव से बिल्कुल अलग है.पलक तिवारी संग अफेयर की खबरों को लेकर फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में इब्राहिम ने कहा था कि हम बहुत अच्छे दोस्त हैं और वो बहुत ज्यादा स्वीट हैं. 

राजा चौधरी ने कही थी ये बात

अब हाल ही में राजा चौधरी ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में इब्राहिम और पलक के अफेयर पर रिएक्शन दिया है.उन्होंने कहा कि पलक को अभी इन सब चीजों से दूर रहकर सिर्फ अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी को भी 30-35 साल से पहले रिश्ते में नहीं पड़ना चाहिए.

ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: डांस कॉम्पटीशन में अपने 'पहले प्यार' से मिलेगी 'अनुपमा', राही शुरू करेगी नया तमाशा!