Ibrahim Ali Khan On Palak Tiwari Photos: श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम खान के दोस्ती के किस्से आम हैं. दोनों अक्सर कैमरों में साथ में स्पॉट हो ही जाते हैं. पलक तिवारी जल्द ही सलमान खान स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू भी करने जा रही हैं. पलक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने फिर अपनी ग्लैमरस पिक्चर्स शेयर की हैं. जिसपर सैफ के लाडले इब्राहिम का कमेंट काफी चर्चा में बना हुआ है.


इब्राहिम खान ने पलक तिवारी की पोस्ट पर किया रिएक्शन
पलक तिवारी की पोस्ट पर कई रिएक्शन आ रहे हैं. इन सब के बीच इब्राहिम का रिएक्शन खासा वायरल हो रहा है. इब्राहिम ने पलक के पोस्ट पर तीन मनी माउथ इमोजी रिएक्ट की हैं. जिसपर पलक तिवारी ने भी यलो कलर की डक रिप्लाय की हैं.


 






इब्राहिम को पसंद करती हैं पलक तिवारी
हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ हुए इंटरव्यू में जब पलक तिवारी से उनकी फिल्म को लेकर इब्राहिम ने उन्हें टेक्स्ट किया या नहीं, ये पूछा गया तो पलक ने कहा, 'इब्राहिम और मैं एक-दूसरे को पब्लिक इवेंट में देखते हैं। हम सच में एक दूसरे के साथ रोज बातचीत नहीं करते हैं, वो एक दोस्त है।' पलक ने कहा कि 'ऐसा नहीं है कि हम रोज एक दूसरे को मैसेज करते हैं कि कैसे हो, क्या कर रहे हो. हम सिर्फ इवेंट और पार्टियों में मिलते हैं पर ये सच है कि मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं.'


ईद पर रिलीज हो रही है किसी का भाई किसी की जान
किसी का भाई किसी की जान की बात करें तो इस फिल्म में पलक तिवारी के अलावा, शहनाज गिल भी इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करती नजर आएंगी. 21 अप्रैल को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फरहाद सामजी निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में तो वहीं पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, राघव जुयाल और विजेंदर सिंह भी मुख्य भूमिकाएं निभाते नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें: IPL 2023: RCB की जीत के बाद Anushka Sharma ने पति Virat Kohli के साथ ऐसे मनाया जश्न, तस्वीर आई सामने