Ibrahim Ali Khan With Palak Tiwari: सैफ अली खान के लाडले और सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान के श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी से डेटिंह रुमर्स छाए हुए हैं. दोनों को अक्सर एकसाथ स्पॉट किया जाता है. बुधवार रात करण मेहता ने अपनी बर्थडे पार्टी का सेलिब्रेशन रखा था. दोनों इस पार्टी में शामिल होने साथ पहुंचे. दोनों को एकसाथ देखकर फैंस इनकी जोड़ी को काफी अच्छा बता रहे हैं. 

करण की पार्टी में साथ पहुंचे इब्राहिम और पलकपलक तिवारी और सैफ अली खान के शहजादे इब्राहिम अली खान के करण मेहता की बर्थडे पार्टी में एकसाथ पहुंचने पर खबरों का बाजार और गर्म हो गया है. इस दौरान इब्राहिम अली खान ब्लैक शर्ट और ब्लू जींस में काफी हैंडसम लग रहे थे तो वहीं पलक भी ब्लैक वन पीस में अपनी हॉटनेस दिखा रही थीं. हालांकि इस बीच दोनों ने पैपराजी के सामने एकसाथ पोज नहीं दिए. 

फैंस ने बता दिया अच्छी जोड़ीजैसे ही दोनों की एकसाथ पार्टी में पहुंचने की वीडियो सामने आई वैसे ही सोशल मीडिया पर छा गई. इब्राहिम और पलक को लोग जोड़ी बताते हुए अलग-अलग कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'कुछ भी कहो जोड़ी मस्त है पर..' वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, 'दोनों एकसाथ काफी क्यूट लगते हैं.'

इब्राहिम-पलक वर्क फ्रंटवर्क फ्रंट की बात करें तो इब्राहिम जल्द ही बोमन ईरानी के बेटे कोयोज ईरानी की फिल्म 'सरजमीन' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. वो अपने पिता की कार्बन कॉपी लगते हैं ऐसे में इब्राहिम भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रखते हैं. वहीं पलक तिवारी के बात करें तो उन्होंने इसी साल सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में कदम रखा है.

यह भी पढ़ें: रामायण के 'लक्ष्मण' का 'Adipurush' पर फिर फूटा गुस्सा, मेकर्स को फटकार लगाते हुए बोले- ‘डूब कर मर जाना चाहिए’