Ibrahim Ali Khan and Palak Tiwari: इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी इन दिनों दोनों के डेटिंग रुमर्स को लेकर चर्चाओं में हैं. दोनों अक्सर साथ में स्पॉट भी किए जाते हैं. हालांकि इस रुमर्ड कपल पर सभी की निगाहें तब पड़ीं जब हाल ही में मूवी डेट पर गए इब्राहिम थिएटर से बाहर आते हुए पलक तिवारी का जैकेट पकड़े स्पॉट हुए. जिसके बाद फैंस ने स्टार किड्स के रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी. लेकिन क्या इब्राहिम और पलक को अपने पेरेंट्स से भी ग्रीन सिग्नल मिल गया है?

पलक की मां श्वेता तिवारी का कैसा था रिएक्शन?हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पलक तिवारी ने अपनी डेटिंग की अफवाहों पर अपनी मां श्वेता तिवारी के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए कहा था, 'वो अक्सर सोचती हैं, कि क्या मैं अपनी बेटी को बहुत ज्यादा बाहर भेज रही हूं. या वो बहुत ज्यादा पार्टी कर रही है? जब वो इन डेटिंग रुमर्स को देखती हैं तो वो मुझे लिंक भेजती हैं और मुझसे पूछती हैं कि ये कौन हैं या ये कहां से आया है जिसके बाद मेरा जवाब होता है कोई नहीं है क्योंकि सच में कोई नहीं है.' बता दें अक्सर पलक तिवारी ये कहती नजर आती हैं कि उनकी मां एक स्ट्रीक्ट मदर हैं जो उनके हर मूव पर नजर रखती हैं.

सैफ और अमृता नहीं देते इब्राहिम की जिंदगी में दखलवहीं इब्राहिम की बात करें तो सैफ और अमृता उन्हें हर तरह की छूट देते हैं और उनकी पर्सनल लाइफ में किसी तरह की दखलंदाजी नहीं रखते. साथ ही सैफ और अमृता ने अपने लाडले को उनकी लाइफ के डिसीजन खुद लेने का सारा हक दिया हुआ है. वहीं इब्राहिम की बहन सारा अली खान की बात करें तो वो भी अपने भाई की खुशी में खुश रहती हैं.

यह भी पढ़ें: TKSS: जब अनिल कपूर के एक्सपेंसिव कपड़ों का बिल देख फटी रह गई थीं सलमान खान की आंखें, एक्टर ने किया मजेदार किस्से का खुलासा