मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने कहा है कि राष्ट्रगान सुनते ही वह खुद ही खड़ी हो जाती हैं. उनकी यह टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद आई है, जिसमें सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान बजाने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें: गोवा में रिलीज होगी 'पद्मावत', पर्रिकर बोले- ‘कानून व्यवस्था के मुद्दे को हम देख लेंगे’


सुप्रीम कोर्ट ने कल अपने पहले के फैसले में संशोधन किया और इस संवेदनशील मामले पर दिशा-निर्देश तैयार करने का काम एक सरकारी समिति पर छोड़ दिया.


इस बारे में पूछे जाने पर काजोल ने कहा, ‘‘मैं देश में हर किसी के लिए नहीं बोल सकती, लेकिन मैं जब भी राष्ट्रगान सुनती हूं, तो खुद ही खड़ी हो जाती हूं.’’ वह ‘स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत’ अभियान की शुरुआत के मौके पर बोल रही थी. वह इस अभियान की एंबेसेडर हैं.


ये भी पढ़ें: रुपहले पर्दे पर इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी विद्या बालन


अभिनेत्री से सैनेटरी नैपकिन पर सरकार द्वारा 12 प्रतिशत कर लगाए जाने को लेकर भी सवाल किया गया. इस पर अभिनेत्री ने कहा कि प्रशासन को जो भी ठीक लगेगा, फैसला करेगा. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से बचेंगी क्योंकि वह इसकी विशेषज्ञ नहीं हैं.