अपने फेलियर्स को लेकर बोले रणबीर, असफलता से सीखा है सफलता से नहीं
एबीपी न्यूज, एजेंसी | 17 Jun 2018 05:23 PM (IST)
बॉलीवुड में कई हिट फिल्में अपने नाम करने वाले अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि उन्होंने सफलता से नहीं बल्कि अपनी असफलता से अधिक सबक लिए हैं.
मुंबई : बॉलीवुड में कई हिट फिल्में अपने नाम करने वाले अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि उन्होंने सफलता से नहीं बल्कि अपनी असफलता से अधिक सबक लिए हैं. रणबीर की आखिरी फिल्म ‘ जग्गा जासूस ’ बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी. अभिनेता ने अपनी आने वाली फिल्म ‘ संजू ’ के प्रचार के सिलसिले में ‘ फोक्स स्टार इंडिया ’ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपने प्रशंसकों के सवालों के जवाब दिए. सवाल - जवाब के इस दौर में एक यूजर ने अभिनेता से पूछा कि वह असफलता का सामना कर सकारात्मक कैसे रहते हैं. इसके जवाब में रणबीर ने कहा , ‘‘ मैंने हमेशा मेरी असफलता से सीखा है सफलता से नहीं. ’’ रणबीर ने कहा कि वह हमेशा से फिल्मों का हिस्सा बनना चाहते थे और अभिनय में करियर बना कर खुश हैं. उन्होंने कहा , ‘‘ अभिनेता बनने के बाद से जो एक चीज मैंने जानी है वह यह है कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे वह करने का मौका मिला जो मैं चाहता था. ’’ ‘ संजू ’ के प्रचार के सिलसिले में रणबीर यहां अपने प्रशंसकों से बातचीत कर रहे थे. फिल्म अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक है. ‘ संजू ’ में परेश रावल , दिया मिर्जा , विक्की कौशल , सोनम के आहूजा , अनुष्का शर्मा जैसे सितारे भी हैं. फिल्म 29 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.