नई दिल्ली: अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बनी फिल्म 'भारत' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है. फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ अहम किरदार में हैं. उनके अलावा फिल्म में दिशा पाटनी भी नज़र आई थीं. दिशा ने फिल्म में स्ट्रीट परफॉर्म की भूमिका निभाई है. इसके लिए दिशा ने काफी ट्रेनिंग भी ली. इसी फिल्म के दौरान स्टंट की शूटिंग करते वक्त दिशा एक बार चोटिल भी हो गई थीं, जिससे वो अब तक उबर नहीं पाई हैं. डीएनए से बात करते हुए दिशा पाटनी ने कहा, "मैंने अब तक जो भी काम किया है ये उनमें से सबसे मुश्किल रहा. मैंने शूटिंग के दौरान अपना घुटना चोटिल कर लिया उसके बावजूद फ्लिप्स, डांस और फायर हूप में जंप किया. दरअसल मेरे घुटने की चोट अब तक ठीक नहीं हो पाई है." दिशा ने सलमान खान के साथ काम करने के अनुभव को भी शेयर किया. उन्होंने कहा, "इतने शानदार अभिनेताओं के साथ काम करना बेहद अच्छा अनुभवन रहा. वो बेहद मेहनती, नरम दिल और समझदार हैं. वो सभी के साथ बहुत अच्छे से पेश आते हैं. ये देखकर बहुत अच्छा लगा कि इतने सालों तक काम करने के बाद भी वो आज भी इतने लगन के साथ काम करते हैं." आपको बता दें कि फिल्म में दिशा पाटनी और सलमान खान के बीच एक गाना भी फिल्माया गया है 'स्लो मोशन', जो कि फिल्म के सबसे हिट गानों में से एक रहा है. गौरतलब है कि फिल्म ने 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है और अभी भी इसकी कमाई जारी है.